अंडमान घूमना सस्ता है या फिर दुबई जाना? यहां जानिए खर्चे का पूरा गणित
Andaman And Dubai Tour Package: अगर आप भी अंडमान या दुबई में से किसी एक जगह घूमना जाना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि कहां कि ट्रिप आपके लिए सस्ती पड़ेगी.
जब भी कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले डिस्कशन बजट को लेकर होता है. जैसे जब अंडमान घूमने की बात होती है तो कई लोगों को तर्क होता है कि जितना पैसा अंडमान घूमने में लगेगा, उतने पैसे में तो दुबई जाया जा सकता है. लेकिन, कई लोग इससे मना करते हैं और उनका कहना होता है कि दुबई जाने में ज्यादा पैसा खर्च हो सकता है. अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूजन में है कि दुबई और अंडमान में कहां का टूर खर्च कम आएगा तो आज आपका कंफ्यूजन दूर हो जाएगा.
दरअसल, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब आप दुबई घूमने जाते हैं तो कितना खर्च होता है और अंडमान निकोबार जाने में कितना खर्च होता है. इसके बाद आप समझ पाएंगे कि अंडमान और दुबई में कहां जाना आपके लिए सस्ता सौदा हो सकता है...
दुबई जाने में कितना खर्च होगा?
दुबई और अंडमान के टूर पैकेज में होने वाले खर्च की तुलना के लिए हमने सेम टाइम में एक समान टाइम के लिए टूर पैकेज की तलाश की. हमने टाइम स्लॉट में अगस्त का वक्त लिया. जब मेक माय ट्रिप पर इसके टूर पैकेज की जानकारी ली गई तो दुबई जाने में एक व्यक्ति का खर्च कर करीब 31 हजार रुपये आ रहा था. इसमें पूरा प्लान 6 दिन का था, जिसमें प्राइवेट ट्रांसफर, मरिना याच का टूर आदि शामिल है. इसके बाद 6 दिन बाद आपको एयरपोर्ट वापस आने तक का खर्च शामिल है. साथ ही होटल किराया भी इसमें शामिल है.
लेकिन इसके लिए आपको दुबई जाने की फ्लाइट अलग से करनी होगी और इसमें आपको 12-15 हजार रुपये तक खर्च हो सकते हैं. राउंड ट्रिप में आपके 25-30 हजार रुपये और खर्च हो सकते हैं. ऐसे में दुबई की ट्रिप आपकी 60 हजार रुपये में हो सकती है.
अंडमान जाने में कितना खर्च आएगा?
दुबई के बाद अंडमान जाने की बात करते हैं. अगस्त के एक प्लान में अंडमान जाने का खर्च 42 हजार रुपये बताया जा रहा है. इस प्लान में पोर्ट ब्लेयर, हेवलॉक, नील आईलैंड आदि शामिल है, यहां एक-एक नाइट शामिल है और पूरे ट्रिप का प्लान 6 दिन का है. इसमें भी प्राइवेट ट्रांसफर, सेक्युलर जेल, फेरी आदि की फीस शामिल है. इसके अलावा अंडमान तक जाने का खतरा भी इतना ही है और आपको फ्लाइट के जरिए वहां तक जाना होगा. यहां तक जाने और आने में भी आपका 30 रुपये तक खर्च हो जाएगा. ऐसे में अंडमान जाने में आपके 75 हजार रुपये तक खर्च हो सकते हैं.
तो इस प्लान कंपेरिजन से माना जा सकता है कि अंडमान जाना, दुबई जाने से ज्यादा महंगा साबित हो सकता है. लेकिन, ये सीजन और आप कितने दिन पहले ट्रिप प्लान कर रहे हैं और आपकी लग्जरी पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के सबसे महंगे अंडे, एक अंडे की कीमत है 78 करोड़ रुपये