पक्षियों की बहुत सारी प्रजातियां हैं, जिनमें से कुछ को तो हम पालते भी हैं. कुछ पक्षी तो ऐसे भी हैं जो उड़ नहीं सकते. वहीं, कुछ पक्षी ऊंची और लंबी उड़ान भरते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार में उड़ने के बाद बिना पंख फड़फड़ाए भी 160 किमी की बेहद लंबी उड़ान भर सकता है.


कौन-सा है ये पक्षी?


एंडियन कोंडोर (Andean Condor) नाम के पक्षी के पंख 10 फीट लंबे होते हैं और यह करीब 15 किलो वजनी होता है. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल यह दुनिया का सबसे भारी उड़ने वाला पक्षी है. वैज्ञानिकों ने 8 कोंडोर पक्षियों पर एक रिकॉर्डिंग उपकरण बांधा और उनकी उड़ान को रिकॉर्ड किया. इस अध्ययन के दौरान इन पक्षियों की 250 घंटों की उड़ान का अवलोकन किया. 


एक बार में तय कर लेते हैं 160 किमी का सफर


वैज्ञानिकों को यह पता चला कि ये पक्षी अपने पंखों को बहुत कम फड़फड़ाते हैं. ये सिर्फ उड़ान की शुरूआत में ही पंख फड़फड़ाते हैं. उड़ने के बाद ये करीब पांच घंटे तक उड़ान भर सकते हैं और हैरानी वाली बात यह है कि इस दौरान ये अपने पंख नहीं फड़फड़ाते हैं और एक बार में 160 किमी तक का सफर कर लेते हैं.


ऊंचाई पर बनाते हैं घोंसला


एंडियन कोंडोर पक्षी आमतौर पर एंडीज पर्वत श्रृंखला के आसपास पाए जाते हैं. एंडीज पर्वत श्रृंखला दुनिया की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखलाओं में से है और कई देशों तक फैली है. ये पक्षी अपना घोंसला बहुत ऊंचाई पर ही बनाते हैं. कई बार ये अपने वजन से भी ज्यादा खा लेता है, ऐसे में यह आराम करता है.


विलुप्त माना जा रहा है इसे


एंडीयन कोंडोर पक्षी में नर और मादा की सिर्फ एक ही पहचान होती है. नर की गर्दन पर सफेद रंग का कॉलर होता है, लेकिन मादा में ऐसा कुछ नहीं होता है. एंडीयन कोंडोर आमतौर पर ये अर्जेंटीना और पेरू में पाए जाते हैं. इनकी तेजी से घटती संख्या को देखते हुए, विलुप्त होने वाली प्रजातियों के करीब माना जाने लगा है.


यह भी पढ़ें - क्या साही अपने कांटे शूट कर सकती है? जानिए क्यों इसपर हमला करते ही जानवर मर जाते हैं