Loudest Roar: बिल्ली प्रजाति के किस जानवर की दहाड़ सबसे तेज, बेहद रोचक है जवाब
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जंगल में सबसे तेज और भारी दहाड़ किस जानवर की होती है. आज हम आपको बताएंगे कि सबसे तेज दहाड़ किसकी होती है.
जंगल का राजा शेर को कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेर,बाघ,चीता में सबसे तेज दहाड़ किसकी है. दरअसल ये शेर,बाघ,चीता,स्नो लेपर्ड, क्लाउडेड लेपर्ड, प्यूमा और जगुआर ये सभी बिल्ली प्रजाति में आते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि इन सभी में सबसे तेज दहाड़ किसकी है.
सबसे तेज दहाड़ किसकी?
शेर,बाघ,चीता,स्नो लेपर्ड, क्लाउडेड लेपर्ड, प्यूमा और जगुआर की गिनती बिल्ली प्रजाति में होती है. लेकिन इसके बावजूद इन सभी के अंदर अलग-अलग गुण मौजूद हैं, जिसके कारण इन्हें जाना जाता है. बता दें कि तेंदुए की दहाड़ काफी भारी होती है, लेकिन तेंदुए की दहाड़ तेज नहीं होती है. वहीं शेर की दहाड़ काफी तेज होती है और सुनने में खौफनाक भी लगती है. लेकिन जब बाघ दहाड़ता है, तो उसकी आवाज सबसे खतरनाक और तेज लगती है. बता दें कि बाकी सारे जीवों की तुलना में उसकी आवाज खतरनाक लगती है. इन सभी जानवरों में सबसे तेज दहाड़ तेंदुए की होती है.
बता दें कि बाघ की दहाड़ को सबसे तेज माना जाता है. वैज्ञानिक भाषा में इन्हें पैंथेरा टिगरिस कहते हैं. यह बिल्लियों की प्रजाति की सबसे बड़ी बिल्ली होती है. इनके गोल्डेन और काले रंग की पट्टियां इन्हें सबसे अलग बनाता है. जानकारी के मुताबित पूर्ण विकसित बाघ 10 फीट लंबा हो सकता है. इसका वजन शेर से ज्यादा होता है. यह करीब 300 किलोग्राम का होता है. वहीं यह प्यूमा से तीन गुना ज्यादा भारी होता है.ये आमतौर पर उष्णकटिबंधीय एशिया जिसमें भारत, इंडोनेशिया, पूर्वी रूस और भूटान के पहाड़ों पर पाया जाता है. इतना ही नहीं फूड चेन में बाघ को सबसे ऊपर माना जाता है. ये हिरण, जंगली सुअर समेत कई प्रजातियों के जीवों का शिकार करता है.
शेर यानी बब्बर शेर को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बिल्ली कहते है. इसकी दहाड़ भी काफी खतरनाक और भारी होती है. बचपन में किताबों में भी आपने पढ़ा होगा कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. शेर आमतौर पर अपने समूह के साथ रहते हैं. नर शेर हमेशा मादा शेर से बड़ा और ताकतवर होता है. उसके सिर के चारों तरफ झबरीले बाल होते हैं. वहीं इनकी लंबाई 10 फीट तक होती है. इनका वजन 250 किलोग्राम तक पहुंचता है. शेर आमतौर पर अफ्रीका के बोत्सवाना, तंजानिया, मध्य अफ्रीका गणराज्यों और भारत के गुजरात स्थित गिर में मौजूद हैं.