दूसरे जीवों को जिंदा खा जाते हैं जानवर अगर इंसान ऐसा करे तो क्या होगा?
मांसाहारी जानवर अन्य छोटे जीवों को खा जाते हैं. प्रकृति द्वारा बनाया गया ये साईकल ऐसे ही चलता है, लेकिन तब क्या होगा जब इंसान किसी को इस तरह कच्चा खा जाएगा.
प्रकृति ने सभी को अलग-अलग बनाया है. हम इंसान जिस तरह मांस पकाकर खाते हैं वो जानवर नहीं करते. बल्कि जानवर किसी जीव को जिंदा ही खा जाते हैं. कई जीव तो ऐसे होते हैं कि वो दूसरे जानवरों को जिंदा ही निगल जाते हैं लेकिन क्या कभी सोचा है कि क्या उनपर इसका कोई नुकसान होता होगा या नहीं. यदि ऐसा इंसान करे तब क्या होगा. अगर हां तो चलिए जानते हैं.
जानवरों पर होता है कच्चा मांस खाने का नुकसान?
दरअसल इंसान केे मुकाबले जानवरों का इतना दिमाग इतना विकसित नहीं होता कि वो किसी चीज को पकाकर खा सकें, लेकिन यदि कोई जानवर किसी अन्य जीव को जिंंदा चबा जाता है तो इसका ये मतलब बिल्कुल नहीें है कि वो सेहतमंद ही रहता है. बल्कि सच तो ये है कि जानवर आसानी से कच्चा मांस नहीं खा पाते हैं. बल्कि वो जब दूसरे जानवरों का कच्चा मांस खाते हैं तो कई बार वो बीमार भी पड़ते हैं और इससे उनमें संक्रमण भी फैलता है, बस इंसानों को आसानी से इस बात का पता नहीं चलता.
यही कारण है कि इंसान किसी मांसभक्षी जानवर का मांस नहीं खाते. वहीं मांसाहारी जानवरों की बड़ी तादात में कच्चा मांस खाने से होने वाले संक्रमणों से मौत भी होती है.
इंसान ऐसा करे तब क्या होगा?
यदि इंसान किसी जानवर का कच्चा मांस खाता है तो वो उसे पचा नहीं पाएगा और उसके शरीर में कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाएंगी. दरअसल इंसान अब काफी विकसित हो चुका है. आदिमानव के समय इंसान बी इसी तरह से अपना पेट भरता था. लेकिन अब धीरे-धीरे हमने अपने शरीर को जिस तरह का बना लिया है उसे देखते हुए किसी इंसान का कच्चा मांस चबा पाना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: क्या भारत की तरह पाकिस्तान में भी चलते हैं ई-रिक्शा, जानें किराए और लुक में कितना अंतर?