प्रेम में पाकिस्तान गई अंजू ने फातिमा बन की घर वापसी… क्या भारत से वहां आना-जाना इतना आसान है? जानें नियम
प्रेम एक ऐसा एहसास है, जिसे पाने के लिए इंसान कुछ भी कर देता है. अंजू ने इंडिया छोड़कर पाकिस्तान जाने का फैसला कर लिया था. अब वह वापस बच्चों से मिलने भारत आई है. क्या वहां आना-जाना इतना आसान है?
India to Pakistan Visa Rule: कुछ महीने पहले अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने प्यार को हासिल करने के लिए पाकिस्तान चली गई थी. अब वह वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आई है. बता दें कि अंजू ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी की थी और धर्म परिवर्तन करा लिया था. शादी के बाद उनका नाम बदलकर फातिमा कर दिया गया था. उसने करीब 5 महीने पाकिस्तान में बिताए. अब वह भारत वापस अपने बच्चों से मिलने आई है. कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या पाकिस्तान जैसे देश से आना-जाना इतना आसान है? आज की स्टोरी में हम इसके बारे में बताने वाले हैं.
आम भारतीयों के लिए पाकिस्तान जाना है मुश्किल
भारतीयों के लिए पाकिस्तान का वीजा हासिल करना काफी मुश्किल होता है. अगर कोई भारतीय पाकिस्तान जाना चाहता है तो उसे दो तरह का वीजा मिल सकता है. इसमें एक पर्यटक वीजा है और दूसरा बिजनेस वीजा. काफी टाइट चेकिंग होती है. आपको पूछा जाता है कि आपका वहां जाने और वहां से वापस आने का कारण क्या है, और विस्तार से वेरिफिकेशन होने के बाद ही पाकिस्तान का वीजा मिलता है. पाकिस्तान के लिए भी वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया आम देशों की तरह ही होती है.
अंजू को इसलिए हुई आसानी?
कुछ लोगों को पाकिस्तान का वीजा अन्य भारतीयों के मुकाबले आसानी से मिल सकता है. ये वे लोग होते हैं, जिनके पास पाकिस्तान में रिश्तेदार या दोस्त होते हैं. या फिर भारत में किसी पाकिस्तान के रिश्तेदार रहते हो. बंटवारे के समय बहुत से लोग पाकिस्तान और भारत में रह गए थे, लेकिन उनकी रिश्तेदारियां अभी भी हैं. इसलिए, ऐसे लोगों को पाकिस्तान का वीजा और उन पाकिस्तानियों को इंडिया का वीजा मिलना आसान हो सकता है. मंजू के केस की बात करें तो उसके बच्चे इंडिया में हैं तो उसे आने जाने के लिए आसानी से वीजा मिल सकता है.
कितने दिनों की होती है वैलिडिटी
पाकिस्तान का पर्यटक वीजा तीस दिनों के लिए होता है, जिसकी सहायता से आप सिर्फ पाकिस्तान में घूम सकते हैं, लेकिन कोई नौकरी या अध्ययन नहीं कर सकते. दूसरा वीजा है व्यापारिक, जिसकी भी वैलिडिटी तीस दिन होती है. इस वीजा के साथ आप पाकिस्तान में कोई व्यापारिक डील या कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, लेकिन इसे प्राप्त करना आसान नहीं होता. ज्यादातर लोगों को पाकिस्तान विजिटर वीजा ही मिलता है.
ये भी पढ़ें: क्या है मैतेई समुदाय का इतिहास? जिसके रीति-रिवाज में रणदीप हुड्डा ने की शादी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply