Ants Also Produced Milk: गर्मियां होते ही चीटियां घर में इधर-उधर दिखना शुरू हो जाती हैं. मौसम गर्म होते ही खाने की तलाश में ये अपने घरों से बाहर आ जाती हैं. चींटी वैसे तो बहुत ही ज्यादा छोटा जीव होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये दूध भी देती हैं? शायद यह जानकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह बात खुद वैज्ञानिक कहते हैं. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि एडल्ट बनने से पहले ये एक प्रकार का तरल पदार्थ निकालती हैं. जो एक तरह का दूध होता है. आइए जानते हैं इनके साथ ऐसा क्यों होता है और फिर इस दूध का क्या होता है.


कौन पीता है चींटियों का दूध?


दरअसल, प्यूपा से निकलने वाले इस दूध को एडल्ट चींटियां और लारवा दोनों पीते हैं. लारवा वह कीट होता है जो अंडे या खोल से निकलता है. जीव के विकास की प्रक्रिया में अंडा से लारवा बनता है उसके बाद प्यूपा और फिर प्यूपा एडल्ट बनता है. ये विकास प्रक्रिया का एक क्रम है. प्यूपा से दूध का निकलना और इसका चींटियों का इसका सेवन करना उनके जिंदा रहने के लिए जरूरी होता है. जिस तरह नवजात शिशु के लिए दूध जरूरी होता है, उसी तरह चींटी के लारवा के लिए यह दूध जरूरी होता है.


इसमें होते हैं कई पोषक तत्व


चींटियों से निकलने वाले इस दूध में अमीनो एसिड, शुगर और विटामिन होते हैं. इसके अलावा इसमें कई हार्मोन और अन्य दूसरे पदार्थ भी उपस्थित होते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरल पदार्थ पर ही इनके विकास की निर्भरता होती है. हालांकि, चींटियों का दूध इकट्ठा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह बेहद कम मात्रा में होता है. यह स्टडी 'नेचर' जर्नल में प्रकाशित हुई है. इसमें बताया गया है कि पहली बार इसे तब नोटिस किया गया. जब चींटियों के बीच से प्यूपा को अलग कर दिया गया था. तब पता चला कि प्यूपा से तरल पदार्थ निकलता है.


ये न किया तो मर जाता है प्यूपा


इस प्रक्रिया में बेहद महत्वपूर्ण काम होता है एडल्ट चींटियों का इस लिक्विड को पीना. क्योंकि अगर प्यूपा से निकले इस तरल पदार्थ को समय पर हटाया नहीं जाता है तो वह खुद अपने ही लिक्विड से डूब सकता है.


यह भी पढ़ें - क्या है ये कयामत की तिजोरी? जानिए इसमें कौन सा खजाना छुपा रहे हैं दुनियाभर के देश