Gold In Space: धरती से अभी तक लगभग 2 लाख टन सोने का खनन किया जा चुका है. खगोलविदों का कहना है कि धरती से अब तक लगभग 80 प्रतिशत सोने का खनन किया जा चुका है. ऐसे में धरती पर से सोना खत्म होने पर वैज्ञानिकों को किसी ऐसे ग्रह की तरफ रुख करना होगा जहां सोना मिल सके. सवाल है कि क्या कोई ऐसा ग्रह है, जहां सोना मिल सकता है? अंतरिक्ष अपने-आप में काफी सारे रहस्यों को समेटे हुए है. जिनमें से ज्यादातर तक तो इंसान अभी पहुंचा भी नहीं है. अब यहां बेशकीमती सोना और हीरे-जवाहरात मिलने की उम्मीदें भी हैं. दरअसल, वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में एक ऐसा ग्रह मिला है, जो धरती के हर एक इंसान को करोड़पति बना सकता है.
अंतरिक्ष में यहां है सोना
मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीचों-बीच एक 16-साइकी (16 Psyche) नाम का क्षुद्रग्रह है. आलू की तरह आकार वाला ये क्षुद्रग्रह सोने, बहुमूल्य धातु प्लेटिनम, आयरन और निकल से बना है. सोने से बने इस एस्टेरॉयड का व्यास लगभग 226 किलोमीटर है. इस क्षुद्रग्रह पर खासतौर से लोहे की भरपूर मात्रा है. अंतरिक्ष विशेषज्ञों के अनुसार इस एस्टेरॉयड पर मौजूद लोहे की कुल कीमत करीब 8000 क्वॉड्रिलियन पाउंड है. आसान तरीके से समझें तो 8000 के बाद 15 शून्य और लगाने होंगे.
हर एक इंसान के पास होंगे इतने करोड़
द टाइम्स.को.यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इसे धरती पर लाने, बेचने या इसके इस्तेमाल में कामयाब हो सके तो धरती पर मौजूद हरे एक व्यक्ति को लगभग 9621 करोड़ रुपये मिल सकेंगे. गौरतलब है कि विशेषज्ञों ने यह कीमत सिर्फ उस एस्टेरॉयड में मौजूद लोहे की बताई है. उसपर मौजूद सोने और प्लेटिनम की कीमत के बारे में तो गणना ही नहीं की गई है. वैज्ञानिक और खनन विशेषज्ञ स्कॉट मूर ने फॉक्स न्यूज से अपनी एक बातचीत में बताया था कि इस एस्टेरॉयड पर जितना सोना हो सकता है, वो दुनियाभर की सोने की इंडस्ट्री के लिए खतरा बन सकता है.
धरती पर कहां से आया सोना?
16-साइकी पर सोना होने की बात के बाद से ही एक और चर्चा जोरों पर आई थी कि धरती पर सोना कहां से आया? बहुत से वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सोना धरती की प्रॉपर्टी नहीं है, बल्कि यह अंतरिक्ष के उल्कापिंडों से आई धातु है. वैज्ञानिक जॉन एमस्ली का दावा है कि यह धातु अंतरिक्ष से उल्का पिंडों के रूप में धरती पर आई है, इसी कारण यह धरती के सिर्फ बाहरी हिस्से में मिलता है.
यह भी पढ़ें -
क्यों सस्ता होता है स्टूडियो अपार्टमेंट? जानिए इसमें कितनी जगह मिलती है...