Religions In World: हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई के अलावा कौन-कौन से हैं धर्म, जानें पूरी दुनिया में रहते हैं कितने धर्मों के लोग?
Religions In World: धर्म किसी भी इंसान का एक जरूरी हिस्सा है, जो कि जिंदगी में बहुत कुछ सिखाता है. लेकिन पूरी दुनिया में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के अलावा भी तमाम ऐसे धर्म हैं, जिनके बारे में शायद आप जानते भी नहीं होंगे.

Religions In World: धर्म क्या है और ये क्यों जरूरी है. अगर हम इस सवाल का जवाब खोजने निकलें तो महाभारत का युद्ध खत्म होने के बाद की वो घटना याद आती है, जब युधिष्ठिर भीम से ज्ञान लेने के लिए आते हैं और उनको पूछते हैं कि आखिर धर्म क्या है? इसके जवाब में भीष्म साफ शब्दों में कहते हैं कि धारणात् धर्म इत्याहुः धर्मों धारयति प्रजाः. यः स्यात् धारणसंयुक्तः स धर्म इति निश्चयः. अर्थात जो धारण करता है, एकत्र करता है, अलगाव को दूर करता है, वह धर्म है. धर्म की जरूरत मानव को, मानवता को समाज को और राष्ट्र को आपस में जोड़े रखने के लिए पड़ती है. दुनिया में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के अलावा भी कई धर्म के लोग रहते हैं. हम भले ही ये 4 धर्मों को ज्यादा जानते हों, लेकिन इसके अलावा भी कई धर्म हैं.
दुनियाभर में कौन-कौन से धर्म
प्राचीन काल में तो बहुत सारे धर्म हुआ करते थे, लेकिन ईसाई और इस्लाम धर्म के आने के बाद हजारों की संख्या में धर्म लुप्त हो गए. हालांकि दुनिया में ज्यादा से ज्यादा धर्म का होना अच्छी बात है, लेकिन कट्टरपंथी देशों में बहुत से धर्मों का आस्तित्व मिट चुका है, लेकिन जो बचे हैं उनका आस्तित्व भी खतरे में है. फिर भी अगर एक अनुमानित आंकड़े की मानें तो दुनियाभर में धर्मों की संख्या लगभग 300 से ज्यादा होगी. लेकिन जो धर्म सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं उनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, यहूदी और वुडू हैं. इसके अलावा पारसी, जेन, बहाई, शिटो, यजीदी, पेगन, मंदेंस, ड्रूज, एलातिमेस आदि धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या कम है.
कहां पर कौन से धर्म के लोग
प्राचीन अरब में यदीजी, सबाईन, मुशरिक और यहूदी धर्म चर्चा में था, लेकिन अब यहूदी धर्म इस्राइल में ही सिमटकर रह गया है. बाकी अन्य धर्मों में अब यजीदी का आस्तित्व बचा है. ईरान में वर्तमान में सूफी और शिया धर्म प्रचलन में बने हुए हैं, जो कि इस्लाम को मानते हैं. पेगन धर्म को मानने वालों का मूल जर्मन में माना जाता है, लेकिन अब ये रोम और अरब में भी है. ईसाई धर्म से पहले पेगन के लोग बहुतायत में थे. वो अग्नि और सूर्य के मंदिर बनाकर उनकी मूर्तियां स्थापित करवाते थे.
सैकड़ों ऐसे धर्म हैं, जिनका नाम भी नहीं सुना
अब चीन, जापान और कोरिया आदि जगहों पर सभी बौद्ध धर्म को मानने वाले रहते हैं. वियतनाम में बौद्ध के साथ-साथ काओ दाई धर्म प्रचलन में है. जापान में बौद्ध के साथ-साथ चेनोडो मत और जुचे नाम की विचारधारा भी प्रचलन में है. जापान में बौद्ध के साथ-साथ सिचो-नो-ले और तेनरिक्यो मत भी प्रचलन में हैं. इसके अलावा अगर हम पूरी दुनिया घूमेंगे तो पाएंगे कि अभी तक हमने जितने भी धर्मों का उल्लेख किया है, उन सभी के अलावा ऐसे सैकड़ों स्थानीय धर्म हैं, जिनके बारे में हमने अभी तक सुना भी नहीं है, लेकिन अभी वो प्रचलन में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

