जीवन में पैसों की बचत करने और निवेश करने के लिए सोना और जमीन को सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है. भारतीय महिलाओं के पास तो सबसे अधिक सोने का आभूषण मौजूद है. लेकिन दुनियाभर में लोग सोना का इस्तेमाल आभूषणों के अलावा निवेश के लिए भी करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किन 10 देशों के पास सबसे अधिक सोने का भंडार मौजूद है.


सोना


सोने में निवेश करना एक सबसे अच्छा विकल्प होता है. क्योंकि सोने का रेट हर दिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत से अधिक सोने का भंडार किन देशों के पास है. 


ये भी पढ़ें: यहां बियर के स्विमिंग पूल में नहाते हैं लोग, हर कोई लेता है इसके मजे


अमेरिका


बता दें क सोने का सबसे ज्यादा भंडार अमेरिका के पास है. जी हां, गोल्ड रिजर्व वाले देशों की इस लिस्ट में अमेरिका का नाम पहले स्थान पर आता है. अमेरिका के पास 8,133 टन सोना है. इस सोने की कीमत करीब 543,499.37 मिलियन डॉलर यानी 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.


जर्मनी 


अमेरिका के अलावा सोने का सबसे ज्यादा भंडार जर्मनी के पास है. इस लिस्ट में जर्मनी का नाम दूसरे स्थान पर आता है. जर्मनी के पास 3,355 टन सोना है.


ये भी पढ़ें: वाइन का रंग क्यों होता है गहरा लाल, पीते हुए कभी दिमाग में आया है ये खयाल


इटली


सोना के भंडार के मामले में तीसरे नंबर पर इटली का नाम आता है. अमेरिका और जर्मनी के बाद इटली के सबसे ज्यादा सोने का भंडार है, जर्मनी के पास 2,452 टन सोना है.


फ्रांस


इटली के बाद सबसे ज्यादा सोने का भंडार फ्रांस के पास है. फ्रांस के पास 2,437 टन सोना है.


रूस


गोल्ड रिजर्व के मामले में फ्रांस के बाद रूस का नंबर आता है. रूस के पास 2,330 टन सोना है.


ये भी पढ़ें: एवरेस्ट पर तो हजारों लोग कर चुके चढ़ाई, कितने लोगों ने नापी है समंदर की गहराई?


चीन


बता दें कि छठवें नंबर पर रूस के बाद चीन का नाम आता है. चीन के पास 2,113 टन सोना है.


स्विट्जरलैंड


सोना रिजर्व के मामले में सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड का नाम आता है. स्विट्जरलैंड के पास 1,040 टन सोना है.


जापान


वहीं लिस्ट में आठवें नंबर पर जापान का नाम आता है. जापान के पास 846 टन सोना है.


भारत


भारत के स्‍वर्ण भंडार में मार्च, 2024 के अंत तक 822.9 टन सोना था. सर्वाधित गोल्‍ड रिजर्व वाले देशों की सूची में इस सोने के साथ भारत नौंवे स्‍थान पर है. पिछले वित्‍त वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक ने 27.5 टन सोना खरीदा.


नीदरलैंड्स


वहीं लिस्ट में दसवें नंबर पर नीदरलैंड का नाम आता है. नीदरलैंड्स के पास 612.45 टन का गोल्ड रिजर्व है. इस गोल्ड रिजर्व की वैल्यू 40,925.77 मिलियन डॉलर है.


ये भी पढ़ें: एंटी ड्रोन सिस्टम  का किस ऑपरेशन में होता है इस्तेमाल, जानिए इसकी खासियत