Human vs Animal: आपने गौर किया होगा कि आपके आसपास इंसान अपने शरीर के एक हिस्से को दूसरे की तुलना में ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. दरअसल जब हम कोई काम करने जाते हैं तो अपने आप शरीर के वो हिस्से पहले हरकत में आते हैं. इससे आपके लेफ्टी (Left Hander) हैं या राइटी (Right Hander) का फैसला होता है. ऐसा कहा जाता है कि लेफ्टी इंसान राइटी की तुलना में ज्यादा स्मार्ट होते हैं, लेकिन क्या इंसानों के अलावा जानवरों में लेफ्टी और राइटी होता है क्या?


रुअरर यूनिवर्सिटी बोहम के वैज्ञानिक सेबेस्टियन ओकलेनबर्ग को अपने स्टडी में चौंकाने वाले नतीजे मिले. दरअसल उन्होंने जांच में पाया कि जिस तरह मनुष्यों में बायें हत्था या दायें हत्था होते हैं, वैसा ही जानवरों में भी होता है. हालांकि बहुत दायें हाथ के लोग अपने कई काम लेफ्ट हाथ से करते भी देखे गए. इससे पहले माना जाता था कि आपके लेफ्टी या राइटी होने के लिए एक अकेली खास जीन जिम्मेदार है. लेकिन अब पता लग रहा है कि इसके लिए केवल एक नहीं बल्कि कई अलग तरह के जीन अपना काम करते हैं. साथ ही वातावरण भी हमारे फुर्तीलेपन पर प्रभाव डालता है. हां, इसमें ब्रेन की भूमिका सबसे अहम होती है.


ये भी पढ़ें-


इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ


वैज्ञानिक मानते हैं कि हां, ऐसा ज्यादा होता है. अगर मैं लेफ्ट हैंडर हूं तो आमतौर पर लेफ्ट फुटर होऊंगा और चुंबन लेने के लिए सिर को बायीं ओर घुमाना पसंद करूंगा. हालांकि आपके बोलने और देखने की इंद्रियां इससे अलग होती हैं लेकिन तब भी वो कहीं ना कहीं आंतरिक तौर पर जुड़ी भी हो सकती हैं या फिर हाथ के संचालन वाली इंद्रिय से स्वतंत्र.


ये भी पढ़ें-


आखिर शिप में क्यों नहीं होती हैं हेड लाइट, फिर भी पानी में टकराते क्यों नहीं?


हां, ये जानवरों के लिए भी सही है. कुछ समय पहले कुत्तों और बिल्लियों के आलस पर एक अध्ययन हुआ. मनुष्यों की तुलना में ये अनुपात 50-50 का होता है.जानवरों में लेफ्ट हैंडर और राइट हैंडर का अनुपात बराबर होता है.


ये भी पढ़ें-


क्या 2047 तक हर भारतीय को आसानी से मिलने लगेंगी मेडिकल सुविधाएं? हैरान कर देगी यह नई रिपोर्ट