भारतीय सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के हाथों में होती है. भारतीय सीमाओं में जहां सबसे अधिक तनाव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर था, वहीं अब बांग्लादेश में माहौल खराब होने पर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर भी अवैध तरीके से घुसपैठ जारी है. आज हम आपको बताएंगे कि जब पाकिस्तान या बांग्लादेश बॉर्डर पर कोई घुसपैठ करता है, तो उसके साथ क्या किया जाता है.
भारतीय सीमा
भारतीय सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल के पास होता है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत की सीमा कितने राज्यों से होकर गुजरती है. बता दें कि भारत की भूमि सीमा 15,200 किलोमीटर है, जो कि 17 प्रदेशों के 82 जिलों से होकर गुजरती है. वहीं तटीय रेखा का आंकड़ा 7,516.6 किलोमीटर है, जो कि 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरता है.
कितने देशों के साथ भारत की सीमा
भारत कुल सात देशों के साथ सीमा साझा करता है. इन देशों में चीन, पाकिस्तान, भूटान, अफगानिस्तान, म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल है. बता दें कि भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश इकलौता ऐसा देश है, जिसके साथ भारत की सबसे अधिक सीमा साझा होती है. भारत इस देश के साथ अपनी 4,096.7 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. लेकिन अब बांग्लादेश में स्थिति खराब होने के बाद इन सीमाओं पर घुसपैठ की संभावनाएं सबसे अधिक बढ़ चुकी हैं. हालांकि बीएसएफ के जवान तैनात है. अभी हाल ही में बीएसएफ ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अवैध रूप से त्रिपुरा में प्रवेश करने के आरोप में सात बांग्लादेशी नागरिकों और दो रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है.
घुसपैठ की कोशिश
भारतीय सीमाओं पर सबसे अधिक घुसपैठ की कोशिश पहले पाकिस्तानी सीमाओं पर होती थी. लेकिन बांग्लादेश में आगजनी और विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश और भारतीय सीमाओं से घुसपैठ भारत में घुसने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिसको रोकने के लिए बीएसएफ के जवान तैनात है.
घुसपैठियों को गोली मारना?
अब सवाल ये है कि किसी भी घुसपैठियों के साथ क्या किया जाता है. जानकारी के मुताबिक सीमा पर घुसपैठ होने पर वहां तैनात सुरक्षाबल घुसपैठियों को सबसे पहले वापस जाने की चेतावनी देते हैं, वहीं अगर कोई घुसैपठी सीमा में घुस जाता है, तो उसे सरेंडर करने के लिए कहा जाता है. लेकिन अगर कोई घुसपैठी जबरन भागने की कोशिश करता है, तो सुरक्षाबल के जवान देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोली चला सकते हैं. वहीं अगर कोई घुसपैठी किसी हथियार के साथ बॉर्डर में घुसने की कोशिश करता है, तो उस स्थिति में जवान भी समय गवाएं उसे मार गिराते हैं.
ये भी पढ़ें: अब जिस देश गए पीएम मोदी, वहां 40 साल में घटे मुस्लिम, हिंदुओं की आबादी में हुआ इजाफा