झारखंड के रांची में मिला ऑरनेट फ्लाइंग स्नेक मिला है. ये नाग अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. महाभारत और भगवत गीता में भी इस नाग का जिक्र मिलता है. कहा जाता है ये वही नाग ही जिसने राजा परीक्षित को काटा था और फिर उनकी मौत हो गई थी. तक्षक नाग का नाम सुनते ही सबसे पहले मन में राजा परिक्षित की कहानी आती है, लेकिन क्या आज भी उड़ने वाले तक्षक नाग होते हैं? चलिए जानते हैं कि आखिर क्या थी राजा परिक्षित और तक्षक नाग की कहानी और क्या सच में इनमें उड़ने की क्षमता है.


यह भी पढ़ें: स्पेस में फंसने के बाद क्या एक ही स्पेससूट में महीनों तक रहते हैं एस्ट्रोनॉट्स? ये रहा जवाब


क्या है तक्षक नाग और राजा परिक्षित की कहानी?


तक्षक नाग का जिक्र महाभारत और अन्य पौराणिक कथाओं में मिलता है. राजा परिक्षित, जो एक बहुत ही न्यायप्रिय राजा थे, उन्होंने एक बार एक समिक नाम के ऋषि को परेशान किया, उन्होंने एक मरा हुआ सांप ऋषि के गले में डाल दिया. ऋषि के पुत्र श्रृंगी भी एक शक्तिशाली तपस्वी थे. उन्हें इस घटना के बारे में एक मित्र से पता चला, जिसने परीक्षित के कृत्य को देखा था. वह क्रोधित हो गया और उसे लगा कि उसके पिता के सम्मान का हनन हुआ है. उसने परीक्षित को श्राप दिया कि वह सात दिनों में तक्षक नामक सर्प राजा के काटने से मर जाएगा. श्राप देने से पहले उसने अपने पिता से सलाह नहीं ली. इस पर ऋषि ने राजा को श्राप दे दिया कि उसे तक्षक नाग द्वारा डस कर मरा जाएगा और ठीक उसी तरह सात दिन खत्म होने के पहले ही तक्षक नाग ने राजा परिक्षित को डस लिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. तक्षक नाग को बहुत शक्तिशाली और जहरीला माना जाता था और कहा जाता था कि यह नाग उड़ सकता था.


यह भी पढ़ें: किसी मंत्री या विधायक को गाड़ी के पेट्रोल-डीजल के लिए कितने पैसे मिलते हैं? जान लीजिए जवाब


भारत में तक्षक नाग


भारत में तक्षक नाग को बहुत महत्व दिया जाता है. इसे 'नागों का राजा' माना जाता है और यह कई धार्मिक आयोजनों का हिस्सा बनता है. खासतौर पर नाग पंचमी के दिन लोग नागों की पूजा करते हैं. तक्षक नाग को लेकर जो कथाएं हैं, वह भारतीय संस्कृति का जरुरी हिस्सा मानी जाती हैं. इसके अलावा, तक्षक नाग का नाम हमेशा से भारतीय पौराणिक कथाओं में है.


हालांकि तक्षक नाग आज के समय में मुश्किल से ही देखने को मिलता है, कुछ सांपों को ‘उड़ने वाले सांप’ कहा जाता है. ये सांप उड़ने की बजाय कूदने की क्षमता रखते हैं. ये सांप अपने शरीर को फैलाकर एक जगह से दूसरी जगह कूद सकते हैं. यह कूदने का तरीका बहुत ही अद्भुत होता है, लेकिन असल में वे उड़ते नहीं हैं. ये सांप खासतौर पर दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाते हैं.


यह भी पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट में दरवाजों और फर्श के बीच क्यों रखा जाता है गैप, किस वजह से होता है ऐसा?