‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से पायल मलिक के बाहर निकलने के बाद एक बार फिर से अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल और कृतिका नाम चर्चा में है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अरमान मलिक ने किन नियमों के तहत दो शादियां की थी. क्योंकि भारत में कोई भी हिंदू बिना तलाक दिए दूसरी शादी नहीं कर सकता है. जानिए आखिर अरमान ने पहली और फिर दूसरी शादी कैसे की थी.


अरमान मलिक


‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अरमान मलिक और उसकी दो पत्नियां गई थी. इस एक हफ्ते में दर्शकों को काफी ड्रामा देखने को मिला था. बीते रविवार की रात पायल मलिक को बिग बॉस के घर से बाहर होना पड़ा था. बिग बॉस के सभी प्रतिभागी पहले दिन से ही इस शो में अपने पैर जमाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिख रहे हैं. पायल मलिक के घर से बाहर होने के बाद उनके पति अरमान के रिएक्शन ने सभी को चौंका दिया था. 


अरमान मलिक ने की थी दो शादियां


बता दें कि फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां, पायल मलिक और कृतिका मलिक, रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेने के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हालांकि पायल मलिक के रिएलिटी शो से बाहर होने के कारण फैंस थोड़े निराश हुए हैं. पहली पत्नी पायल मलिक ने इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में अरमान और बाकी पतियों की 2 शादियों को लेकर बात की है. पायल ने कहा कि हमारे फैंस को पता होगा कि हमने कभी भी एक से ज्यादा शादियों के सपोर्ट में बात नहीं की है. उन्होंने ये भी कहा कि पति अरमान मलिक ने दूसरी महिला को चुनकर उनके साथ गलत किया है. पायल ने ये भी खुलासा किया कि वह अरमान की लीगल वाइफ हैं.


दूसरी शादी लीगल


जानकारी के मुताबिक अरमान मलिक की दूसरी शादी लीगल नहीं है. क्योंकि अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है. बता दें हिंदू लॉ के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बिना पहली पत्ती को तलाक दिए दूसरी शादी नहीं कर सकता है. वहीं पायल की बात से ये साफ होता है कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका उनकी लीगल पत्नी नहीं है. हालांकि उनकी दो पत्नियां साथ रहती हैं. 


इस्लाम


बता दें कि इस्लाम लॉ में एक से ज्यादा शादी करने का अधिकार होता है. लेकिन उनकी पत्नी ने बताया कि अरमान ने दूसरी शादी के लिए इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है. पायल मलिक ने बताया कि अरमान एक जाट परिवार से हैं, जबकि मैं एक गुज्जर परिवार से हूं. हिंदू विवाह अधिनियम के मुताबिक मैं अरमान की लीगल वाइफ हूं. पायल ने यह भी कहा कि कृतिका और अरमान की शादी कानूनी नहीं है.


ये भी पढ़ें: Diamond Gemstone: डायमंड की पहचान के लिए क्या है 4C रूल और कैसा होता है असली हीरा?