Armani Caffe In Mumbai: दुनिया की मशहूर फैशन कंपनी अरमानी ने भारत में अपना पहला कैफे खोला है. बता दें भारत ही नहीं बल्कि साउथ ईस्ट एशिया में फैशन ब्रांड अरमानी का यह पहला कैफ़े है. अरमानी ने रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर प्रीमियम इटालियन फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस देने के लिए मुंबई के जिओ वर्ल्ड प्लाजा, बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में यह कैफे खोला है. यह कैफे जियोर्जियो अरमानी बुटीक के बगल में है.


इसमें कुल 52 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इस कैफे में आपको इटालियन चीजें मिलेंगी. अगर आप भी लग्जरी कैफे में जाने का शौक रखते हैं. तो मुंबई के इस अरमानी कैफे में आपको जरूर जाना चाहिए. जाहिर है कैफे प्रीमियम है तो इसका रेट कार्ड भी प्रीमियम होगा. चलिए आपको बताते हैं अरमानी कैफे में एक कॉफी पीने के लिए आपको कितने रुपए खर्च करने होंगे. 


6 हजार रुपये के करीब एक काॅफी


जैसे कि आपको पता है जो मशहूर ब्रांड होते हैं उनकी हर चीज महंगी होती है. फिर चाहे अरमानी के कपड़े हो, परफ्यूम हो या फिर कैफे. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में आपको अरमानी कैफे के अंदर जाते ही ऐसा फील होगा जैसे आप इटली में आ गए हैं. इस कैफे का एंबिएंस आपको पेरिस की फील देगा. लेकिन इसके लिए आपको जेब काफी ढ़ीली करनी पड़ेगी.


यह भी पढ़ें: मुमताज महल को तीन बार क्यों किया गया था दफ्न, जान लीजिए ताजमहल की ये अनसुनी कहानी


अगर आप इस प्रीमियम इटालियन कैफे में अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ चाहते हैं. तो आपको दो लोगों के  ड्रिंक के लिए ₹12000 खर्च करने होंगे. यानी कहें अगर आप इस कैफे में बैठकर अकेले कॉफी पीना चाहते हैं. तो आपको ₹6000 चुकाने पड़ जाएंगे. सिर्फ काॅफी ही नहीं यहां आपको बाकी की चीजों के लिए काफी पैसे देने होंगे. 


यह भी पढ़ें: क्या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के घर नहीं जा सकते हैं प्रधानमंत्री? जानें इसे लेकर क्या है नियम


साल 1988 में खुला था पहला अरमानी कैफे


दुनिया भर में अपनी ब्रांड की धूम मचाने के बाद जियोर्जियो अरमानी ने साल 1998 में पेरिस में अपना पहला रेस्तरां खोला. आज दुनिया भर में अरमानी के 20 से भी ज्यादा हाई एंड रेस्टोरेंट, कैफे और बार हैं. जो दोहा, दुबई, मिलान, न्यू यॉर्क, टोक्यो और अब मुंबई में भी मौजूद है. बता दें पहले इस कैफे को लेकर रिलायंस की अरमानी के साथ साल 2020 में बात चल रही थी. जिसमें यह कैफे बेंगलुरु में खोला जाना था.  


यह भी पढ़ें: मसाज पार्लर में दरवाजे पर नहीं लगा सकते हैं कुंडी, नहीं तो करनी पड़ेगी जेल की सैर