आर्मी कैंटीन के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा कि वहां बहुत ज्यादा सस्ता सामान मिलता है. कैंटीन से कार, बाइक भी खरीदी जा सकती है. साथ ही कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी को लेकर अलग अलग तरह के तथ्य शेयर किए जाते हैं. कई लोगों का मानना होता है कि यहां काफी ज्यादा डिस्काउंट मिलता है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यहां सिर्फ 3-4 पर्सेंट ही डिस्काउंट मिलता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आर्मी कैंटीन में आखिर कितना सस्ता सामान मिलता है और किन सामानों पर डिस्काउंट मिलता है.
दरअसल, जिन्हें आप आर्मी कैंटीन कहते हैं, वो कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट होते हैं और आर्मी के साथ कुछ अन्य कर्मचारियों को इनकी सुविधा मिलती है. बाजार के मुकाबले इस कैंटीन में जवानों के लिए सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध होता है.
क्या क्या मिलता है?
आर्मी कैंटीन में ग्रोसरी के आइटम्स, किचन अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, शराब और ऑटोमोबाइल आदि मिलते हैं. इसके अलावा कैंटीन के जरिए बाइक, कार आदि भी खरीदे जा सकते हैं. साथ ही कई विदेशी सामान भी कैंटीन में मिलते हैं. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में 3700 के करीब कैंटीन्स हैं, जिनमें 2 अरब डॉलर से अधिक सामान की बिक्री होती है.
कितना सस्ता मिलता है?
अगर सामान पर मिलने वाले डिस्काउंट या सब्सिडी की बात करें तो इसका कोई फीक्स पर्सेंटेज नहीं है. यह टैक्स के आधार पर निर्धारित होता है कि किस सामान पर कितना डिस्काउंट मिलेगा. आर्मी कैंटीन में टैक्स में छूट मिलती है और टैक्स में करीब 50 फीसदी की छूट मिल जाती है. जैसे किसी सामान पर 18 फीसदी टैक्स लग रहा है तो उसपर करीब 9 फीसदी टैक्स ही लगेगा. यानी टैक्स आधा लगता है, जिससे सभी सामान सस्ते मिल जाते हैं. सरकार जीएसटी कर में 50 प्रतिशत की छूट देती है. जीएसटी की अधिकतम दरें 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत हैं.
कितना भी सामान खरीद सकते हैं?
दरअसल, पहले आर्मी कैंटीन के कार्ड से कोई भी सामान खरीद सकता था और कितना भी सामान ले सकते थे. इस वजह से सुविधा प्राप्त करने वाले व्यक्ति के साथ उनके रिश्तेदार, दोस्त आदि भी एक कार्ड से कैंटीन से सामान लेते थे. हालांकि, अब कुछ सामान पर कुछ लिमिट तय कर दी गई है और उस लिमिट के आधार पर ही सामान खरीद सकते हैं. जैसे साबुन या खाने के सामान की एक लिमिट है और हर महीने या साल में उतना ही सामान खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या कभी आपने काले रंग के दूध के बारे में सुना है? जानिए ये कौन-सा जानवर देता है