पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्ड बनाते हुए जेवलिनथ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. ओलंपिक से गोल्ड मेडल लेकर वापस अपने मुल्क पहुंचने के बाद अरशद से मिलने वालों की तादाद बढ़ गई है. इस मौके पर उन्हें अलग-अलग तरह के तोहफे मिल रहे हैं, जिसमें उनके ससुर ने उन्हें एक भैंस भी गिफ्ट की है. आज हम आपको बताएंगे कि इस भैंस का दाम क्या है और ये किस नस्ल की है. जानिए आखिर नदीम के ससुर ने उन्हें भैंस क्यों गिफ्ट की है. 


अरशद नदीम


पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम का उनके मुल्क में हर कोई गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहा है. इतना ही नहीं उनसे मिलने आने वाले लोग उन्हें तरह-तरह का गिफ्ट भी दे रहे हैं. जहां एक तरफ उनके ससुर ने उन्हें भैंस गिफ्ट की है, वहीं पाकिस्तानी अमेरिकी अली शेखानी ने नदीम को ऑल्टो कार गिफ्ट करने का ऐलान किया है. बता दें पड़ोसी देश में ऑल्टो की कीमत काफी ज्यादा है, जबकि भारत में ये कार 4 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर आ जाती है. पाकिस्तान में सुजुकी ऑल्टो के दाम 23.31 लाख से 30.45 लाख के बीच है. पाकिस्तान में ऑल्टो के महंगे होने की बड़ी वजह कारों का सीमित उत्पादन, हैवी इम्पोर्ट ड्यूटी टैक्स, अस्थिर करेंसी और आर्थिक संकट है.


गिफ्ट में कौन सी भैंस


पाकिस्तान के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम को उनके ससुर मुहम्मद नवाज़ ने भैंस के रूप में एक अनोखा उपहार दिया है. बता दें कि यह कोई मामूली भैंस नहीं है, बल्कि ये मुर्रा भैंस है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरशद नदीम को मुर्रा भैंस गिफ्ट की गई है. भारत में मुर्रा भैंस की कीमत शुद्ध नस्ल की मुर्रा भैंस के लिए 80,000 रुपए से 3,00,000 रुपए तक हो सकती है. सामान्य नस्ल की मुर्रा भैंस की कीमत औसतन 50,000 रुपए से 1,50,000 रुपए तक होती है.


बता दें कि नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज ने कहा कि यह पारंपरिक और हार्दिक उपहार नदीम की पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में 92.97 मीटर की रिकॉर्ड तोड़ थ्रो के साथ जीतने की अविश्वसनीय उपलब्धि का जश्न मनाता है. उन्होंने बताया कि भैंस को उपहार में देना उनके ग्रामीण समुदाय में "बहुत मूल्यवान" और "सम्मानजनक" माना जाता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने नदीम को भैंस इसलिए दी, क्योंकि उनके समुदाय की परंपराएं बहुत गहरी हैं.


गोल्ड मेडल


गौरतलब है कि नदीम ने 92.97 मीटर के प्रभावशाली थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नदीम का बहुत भव्यता के साथ स्वागत हुआ था. जियो न्यूज ने बताया कि नदीम को हवाई अड्डे पर पहुंचने पर वाटर कैनन सलामी दी गई थी.


ये भी पढ़ें: किस वजह से पॉजिटिव आता है डोपिंग टेस्ट? जानें अरशद नदीम के मामले में क्या हुआ