प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे यह गिरफ्तारी की है.लेकिन सवाल ये है कि ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद कहां पर रखेगी. क्या ईडी के पास अपना कोई जेल होता है?


ईडी का जेल ?


क्या ईडी गिरफ्तारी के बाद आरोपी को किसी जेल में रखती है? दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय लेकर जाती है. जिसके बाद ईडी सभी आरोप पत्रों के साथ उस आरोपी को कोर्ट में पेश करती है. कोर्ट में पेशी के बाद सब कुछ कोर्ट के फैसलों पर निर्भर करता है. कोर्ट अगर उस आरोपी को सजा सुनाती है तो आरोपी को जेल भेजा जाता है. दरअसल ईडी का अपना कोई जेल नहीं होता है. हालांकि ईडी कार्यालय में पूछताछ और कस्टडी में आरोपी को रखने के लिए अलग से रूम होते हैं.


अरविंद केजरीवाल


बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उन्हें लेकर ईडी हेडक्वाटर गई है. जहां पर उनका मेडिकल जांच होगा. जानकारी के मुताबिक टीम कल यानी 22 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीएम केजरीवाल का कोर्ट में पेश होने के पहले भी मेडिकल करवाया जाएगा. आरएमएल हॉस्पिटल की टीम ईडी दफ्तर आकर मेडिकल जांच करेगी.
 


मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी ?


बता दें कि किसी भी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए नियम बिल्कुल अलग होते हैं. इसीलिए ईडी की टीम ने प्रोटोकॉल के तहत सीएम को गिरफ्तार करने से पहले उन्‍हें अरेस्‍ट मेमो दिया है. इतना ही नहीं अधिकारियों ने यह मेमो पढ़कर सुनाया भी है. इस मेमो में अरविंद केजरीवाल को यह बताया गया कि उन्‍हें किन ग्राउंड पर गिरफ्तार किया जा रहा है. गिरफ्तारी से पहले टीम ने अरविंद केजरीवाल से उनका फोन लेकर जब्‍त कर लिया था.