जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का इंतजार अब खत्म होने वाला है. चुनाव आयोग आज यानी 16 अगस्त की शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान कर सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कश्मीर संभाग में महिलाओं को वोट प्रतिशत कितना है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 


जम्मू-कश्मीर


5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से 370 निरस्त होने और राज्य के पुनर्गठन के बाद अब हर किसी को केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का इंतजार था. माना जा रहा है कि आज यानी 16 अगस्त की शाम को चुनाव आयोग चुनावी प्रकियाओं की घोषणा कर सकती है. 


जम्मू-कश्मीर में कितने वोटर 


बता दें कि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में कुल 86.93 लाख वोटर हैं. इसमें महिलाओं की भागीदारी 42.58 लाख है. वहीं पांचों संसदीय क्षेत्रों में अनंतनाग में सबसे ज्यादा 9.02 लाख महिलाएं थी. इसके अलावा जम्मू में 8.52 लाख, उधमपुर में 8.44 लाख, श्रीनगर में 8.70 लाख और बारामुला में 8.56 महिला मतदाता हैं. 


कश्मीर के पुलवामा में सबसे अधिक महिला वोटर 


कश्मीर संभाग का पुलवामा जिला में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से अधिक है. यहां कुल वोटर 403795 हैं, इनमें 203255 महिलाएं व 200529 पुरुष हैं. जिले में महिला वोटर पुरुषों से 2726 अधिक हैं. 


2014 में हुए थे विधानसभा चुनाव


जम्मू कश्मीर में इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. जो चुनाव नवंबर-दिसंबर के बीच कराए गए थे, जिसमें 87 सीटों पर मतदान हुआ था. इसमें पीडीपी को 28, बीजेपी को 24, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12 और अन्य को सात सीटें मिली थीं. पीडीपी को 23 प्रतिशत, बीजेपी को भी 23 प्रतिशत, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 21 प्रतिशत और कांग्रेस को 18 प्रतिशत वोट मिले थे.


परिसीमन के बाद क्या बदला


बता दें कि 2020 में परीसीमन के बाद जम्मू संभाग में 6 सीटें और कश्मीर संभाग में 1 सीट को जोड़ा गया है. इससे विधानसभा की कुल सीटें बढ़कर 114 हो गई हैं, जिनमें से 24 सीटें पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर (पीओजेके) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के लिए तय हैं. वहीं बाकी 90 सीटों में से 43 सीटें जम्मू संभाग में और 47 सीटें कश्मीर संभाग में हैं. इस बार इन 90 सीटों पर मतदान होगा है. वहीं इन दोनों संभागों की 9 सीटें एसटी के लिए और 7 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 


कश्मीर में क्या होता है महिलाओं का वोट प्रतिशत, पुरुषों के मुकाबले कितना?


जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का इंतजार अब खत्म होने वाला है. चुनाव आयोग आज यानी 16 अगस्त की शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान कर सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कश्मीर संभाग में महिलाओं को वोट प्रतिशत कितना है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 


जम्मू-कश्मीर


5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से 370 निरस्त होने और राज्य के पुनर्गठन के बाद अब हर किसी को केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर में चुनाव का इंतजार था. माना जा रहा है कि आज यानी 16 अगस्त की शाम को चुनाव आयोग चुनावी प्रकियाओं की घोषणा कर सकती है. 


जम्मू-कश्मीर में कितने वोटर 


बता दें कि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में कुल 86.93 लाख वोटर हैं. इसमें महिलाओं की भागीदारी 42.58 लाख है. वहीं पांचों संसदीय क्षेत्रों में अनंतनाग में सबसे ज्यादा 9.02 लाख महिलाएं थी. इसके अलावा जम्मू में 8.52 लाख, उधमपुर में 8.44 लाख, श्रीनगर में 8.70 लाख और बारामुला में 8.56 महिला मतदाता हैं. 


कश्मीर के पुलवामा में सबसे अधिक महिला वोटर 


कश्मीर संभाग का पुलवामा जिला में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से अधिक है. यहां कुल वोटर 403795 हैं, इनमें 203255 महिलाएं व 200529 पुरुष हैं. जिले में महिला वोटर पुरुषों से 2726 अधिक हैं. 


2014 में हुए थे विधानसभा चुनाव


जम्मू कश्मीर में इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. जो चुनाव नवंबर-दिसंबर के बीच कराए गए थे, जिसमें 87 सीटों पर मतदान हुआ था. इसमें पीडीपी को 28, बीजेपी को 24, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12 और अन्य को सात सीटें मिली थीं. पीडीपी को 23 प्रतिशत, बीजेपी को भी 23 प्रतिशत, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 21 प्रतिशत और कांग्रेस को 18 प्रतिशत वोट मिले थे.


परिसीमन के बाद क्या बदला


बता दें कि 2020 में परीसीमन के बाद जम्मू संभाग में 6 सीटें और कश्मीर संभाग में 1 सीट को जोड़ा गया है. इससे विधानसभा की कुल सीटें बढ़कर 114 हो गई हैं, जिनमें से 24 सीटें पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर (पीओजेके) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के लिए तय हैं. वहीं बाकी 90 सीटों में से 43 सीटें जम्मू संभाग में और 47 सीटें कश्मीर संभाग में हैं. इस बार इन 90 सीटों पर मतदान होगा है. वहीं इन दोनों संभागों की 9 सीटें एसटी के लिए और 7 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 


ये भी पढ़ें: खेल पंचाट न्यायालय क्या होता, कब होती है किसी खिलाड़ी की यहां पर सुनवाई