एस्ट्रोनॉट्स कभी सफेद तो कभी ऑरेंज सूट में नजर आते हैं, समझिए कौन-सा कब होता है इस्तेमाल
अक्सर आपने तस्वीरों में एस्ट्रोनॉट्स को कभी व्हाइट सूट तो कभी ऑरेंज सूट पहने देखा होगा. दरअसल, सूट के ये रंग बेहद खास वजह से रखे गए हैं. आइए जानते हैं.
Orange and White Space Suits Fact: स्पेस सेंटर में किसी न किसी चीज पर शोध चलता ही रहता है. ऐसे में, स्पेस से पृथ्वी पर एस्ट्रोनॉट्स का आना-जाना लगा रहता है. कई बार किसी खास मिशन के लिए उन्हें अंतरिक्ष में ही कई दिनों तक रुकना पड़ता है. अंतरिक्ष में या अंतरिक्ष यान में एस्ट्रोनॉट्स को एक खास तरह का स्पेस सूट पहनना पड़ता है. आपने एस्ट्रोनॉट्स को दो अलग-अलग रंग के सूट्स में देखा होगा. तस्वीरों में कभी आपने इन्हे व्हाइट सूट में देखा होगा तो कभी-कभी ये ऑरेंज कलर के सूट में नजर आते हैं. आखिर क्या वजह की अंतरिक्ष यात्री दो अलग रंग के सूट पहनते हैं?
टीवी पर किसी नए स्पेस मिशन से संबंधित खबरों में एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज कलर के सूट में दिखते हैं. लेकिन, जब स्पेस एजेंसियां स्पेस से एस्ट्रोनॉट्स की तस्वीरें शेयर करती हैं तो उनमें ये सफेद सूट में दिखाई देते हैं. ऐसा क्यों...? आइए जानते हैं एस्ट्रोनॉट्स के दो रंग के सूट क्यों होते हैं और कौन-सा सूट कब पहना जाता है.
ऑरेंज स्पेस सूट
एस्ट्रोनॉट्स का ऑरेंज रंग का सूट एंट्री सूट होता है. इसका रंग ऑरेंज रखने के पीछे भी एक खास वजह होती है. इसकी सबसे बड़ी वजह इस रंग का दूसरे रंगों से ज्यादा विजिबल होना है. यह कलर किसी भी लैंडस्केप में बहुत जल्दी देखाई दे जाता है, खास तौर पर समुद्र में. एस्ट्रोनॉट्स लॉन्च के दौरान इस सूट को पहनते हैं. दरअसल, लॉन्च में रॉकेट समुद्र के ऊपर से जाते हैं. ऐसे में लॉन्च के दौरान अगर कोई दुर्घटना हो जाए और एस्ट्रोनॉट्स समुद्र में गिर जाएं तो ऑरेंज कलर के सूट में उन्हे आसानी से स्पॉट किया जा सकता है. यही वजह है कि लॉन्च और स्पेस से वापसी के दौरान एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज कलर का सूट ही पहनते हैं.
स्पेस में व्हाइट सूट क्यों?
सफेद रंग वाला सूट स्पेस के लिए होता है. स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स व्हाइट कलर का सूट पहनते हैं. दरअसल, व्हाइट कलर सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करता है और अंतरिक्ष के काले वातावरण में ये रंग आसानी से दिखाई दे जाता है. इसलिए स्पेस में इसी सूट का इस्तेमाल किया जाता है. इस सूट में वॉटर कूलिंग सिस्टम होता है, जो अंतरिक्ष में सरवाइव करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें - फिर एक और एनकाउंटर! ये हैं भारत के टॉप एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, जिनकी बंदूक के निशाने बने कई मोस्ट वांटेड