स्पेस स्टेशन में मौजूद एस्ट्रोनॉट ऐसे काटते हैं बाल, वीडियो देख कर हो जाएंगे हैरान
स्पेस में बाल काटने के लिए जो मशीन इस्तेमाल करते हैं उसमें सकर लगता है. इसकी वजह से एक तरफ से बाल कटते हैं तो दूसरी ओर से कटे हुए बाल मशीन तुरंत सक कर लेता है.
इंसान जब तक पृथ्वी पर रहते हैं तब तक ग्रेविटी की वजह से उनकी जिंदगी में सब कुछ सही चलता है. यानी वो हर काम स्थिर हो कर कर पाते हैं. लेकिन आप जैसे ही पृथ्वी की ग्रेविटी से बाहर जाते हैं हर चीज अस्थिर हो जाती है. यहां तक कि आप भी हवा में तैरने लगते हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अंतरिक्ष में मौजूद एस्ट्रोनॉट कैसे अपने बाल काटते होंगे.
एस्ट्रोनॉट ने क्या बताया
संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष सुल्तान अलनेयादी हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट बाल कैसे काटते हैं. दरअसल, सुल्तान अलनेयादी से सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल किया था कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जब कोई बार्बर शॉप यानी नाई की दुकान नहीं है तो आप लोग बाल और दाढ़ी कैसे मेंटेन रखते हैं.
बाल और दाढ़ी काट कर भी दिखाया
लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए सुल्तान अलनेयादी कैमरे के सामने ही ट्रिमर से अपने बाल काटे और दाढ़ी काटी. हालांकि, वीडियो में साफ दिख रहा था कि स्पेस में बाल वैसे नहीं काटे जा रहे थे, जैसे कि आप धरती पर काटते हैं. स्पेस में बाल काटने के लिए जो मशीन इस्तेमाल करते हैं उसमें सकर लगता है. इसकी वजह से एक तरफ से बाल कटते हैं तो दूसरी ओर से कटे हुए बाल मशीन तुरंत सक कर लेता है. ऐसा इसलिए किया जा रहा था ताकि बाल कटने के बाद उड़ कर किसी आंख, नाक या मुंह में ना घुस जाए.
الكثير منكم يتساءل عن الحلاقة في محطة الفضاء الدولية..
— Sultan AlNeyadi (@Astro_Alneyadi) July 14, 2023
💇🏽♂
طبعا ما في حلاقين.. نحن نقص شعرنا ونحلق بأنفسنا أو بمساعدة الرواد الآخرين.. شو رأيكم في الحلاقة الفضائية؟ pic.twitter.com/hySgZKuNJn
स्पेस में नहाते कैसे हैं
ये तो और बड़ा सवाल है, क्योंकि स्पेस में पानी आपके शरीर पर गिरेगा ही नहीं. जैसे ही आप पानी डालेंगे वो बबल बन कर तैरने लगेगा. आपको बता दें, स्पेस में एस्ट्रोनॉट नहाने के लिए एक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, स्पेस में नहाने के लिए अंतरिक्ष यात्री गीले तौलिए का इस्तेमाल करते हैं और इसी के जरिए अपने शरीर को पोछ कर साफ करते हैं.
ये भी पढ़ें: इजरायल के झंडे में जो नीला स्टार बना है, उसका यहूदियों के इतिहास से क्या है कनेक्शन?