दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में किस नंबर पर है पाकिस्तान की सेना?
पाकिस्तान में सेना की ताकत सरकार के बराबर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुुनिया की सबसे ज्यादा ताकतवर सेनाओं में पाकिस्तान का नंबर किस स्थान पर आता है.
![दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में किस नंबर पर है पाकिस्तान की सेना? At what number is Pakistan army among the most powerful armies of the world दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में किस नंबर पर है पाकिस्तान की सेना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/929f5222df70caa05616af953f020b2b1705641648436742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान हर वक्त भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है. अपनी सेना की ताकत के दम पर भारत के खिलाफ चाले चलने वाले पाकिस्तान की सेना किस नंबर पर आती है क्या आपको इसके बारे में पता है? दरअसल हाल ही में ग्लोबल फायरपावर ने 2024 सैन्य शक्ति रैंकिंग जारी की है. जिसके अनुसार दुनिया की सबसे ताकतवर सेना का खिताब अमेरिका के नाम हुआ है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंंबर पर रूस की सेना का नाम है, लेकिन पाकिस्तानी सेना इस लिस्ट में कहां है, चलिए जानते हैं.
किस स्थान पर है पाकिस्तान की सेना
बता दें ग्लोबल फायरपावर 145 देशों की रक्षा संबंधी जानकारियांं रखता है. इसी के अनुसार वो दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट भी जारी करता है. इस बार इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका, दूसरे पर रूस और तीसरे स्थान पर चीन का नाम आया है. वहीं पाकिस्तानी सेना की बात करें तो इस लिस्ट में उसका स्थान 9वा है. यानी पाकिस्तान की सेना दुनिया की नौवीं सबसे मजबूूत सेना है.
किस स्थान पर है भारत
यदि भारत के स्थान की बात करें तो इस लिस्ट में भारत का स्थान 4 है. यानी दुश्मनों को धूल चटाने वाली भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना मानी गई है. वहीं इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर दक्षिण कोरिया, छठे नंबर पर ब्रिटेन, सातवें नंबर पर जापान और आठवे नंबर पर तुर्किए नवे स्थान पर पाकिस्तान और दसवें पर इटली की सेना है.
इस देश की सेना है सबसे कम शक्तिशाली
मोल्दोवा, तीसरे नंबर पर सुरीनामे, चौथे नंबर पर सोमालिया, पांचवे पर बेनिन, छठे पर लाइबेरिया, सातवें पर बेलीज, आठवें पर सियेरा लियोन, नौवें पर सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक और दसवें नंबर पर आइसलैंड की सेना का नाम आता है.
यह भी पढ़ें: क्यों बारिश, धूप और तेज गर्मी में भी रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों पर कोहरा लगा देता है ब्रेक?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)