गोली में ऐसा क्या होता है, जो ये किसी की जान ले लेती है? यहां समझिए किस वजह से इंसान मर जाता है
Gun Shot: गोली लगने पर इंसान के शरीर में कई नुकसान होते हैं. आइए समझते हैं गोली लगने पर किन कारणों से इंसान की मौत होती है.

Gun Shot: अक्सर न्यूज़ में खबरें आती रहती हैं कि किसी झगड़े में गोली लगने से किसी की मौत हो गई. फिल्मों में भी आपने देखा होगा कि किसी इंसान को गोली लगते ही, वो तुरंत ही नीचे गिर जाता है और अधिकतर गोली लगने वाले की मौत हो जाती है. असल जिंदगी में भी ऐसा ही होता है. गोली लगने के कुछ देर बाद ही शख्स मर जाता है. अब सवाल यह कि आखिर गोली में ऐसा क्या होता है कि इंसान की तुरंत ही मौत हो जाती है? क्या गोली में कुछ ऐसा होता है कि जिससे शरीर में कुछ रिएक्शन होती है और इंसान मर जाता है? या फिर किसी और मौत का कारण कुछ और होता है? आइए जानते हैं कि इस लगभग 1 इंच की गोली में ऐसा क्या खास है.
कैसी होती है गोली?
आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि आखिर गोली होती कैसी है. फायरिंग में इस्तेमाल होने वाली गोली के मूल रूप से तीन पार्ट होते हैं. बंदूक की गोली को कार्ट्रिज कहते हैं. कार्ट्रिज के सबसे आगे वाले हिस्से को बुलेट कहते हैं, यही वो हिस्सा है जो बंदूक से निकलकर निशाने को भेदता है, यानी गोली. यह इंसान के शरीर में घुसकर कर उसे गंभीर चोट पहुंचाता है. कार्ट्रिज के बीच वाले भाग को केस या खोखा कहते हैं. यहां पर बारूद भरा होता है. सबसे आखिरी और पिछले वाले हिस्से को प्राइमर कंपाउंड कहा जाता है. यह फायरिंग के दौरान बारूद में विस्फोट करता है. जब फायरिंग की जाती है, तो कार्ट्रिज का खोखा बंदूक से निकलकर गिर जाता है और बुलेट बंदूक से निशाने की ओर निकल जाती है.
गोली कैसे हो जाती है मौत?
गोली कुछ हेवी मेटल्स, जैसे लेड या कैल्शियम सिलिकेट आदि से बनी होती है. इन मेटल्स के दुष्प्रभाव के कारण इंसान की मौत होती है. इसके अलावा, जो गैस फ्यूम निकलती है, वह भी मौत का कारण बनती है. अनबर्न पाउडर की वजह से भी जान जा सकती है. साथ ही गोली में काफी हीट होती है, शरीर में लगने पर यह बहुत गर्मी पैदा कर देती है. जिससे गोली लगने वाले इंसान की मौत हो जाती है.
इन कारणों से भी होती है मौत
गोली शरीर के अंदर काफी नुकसान करती है, जिससे शरीर से खून बहने लगता है. ज्यादा खून बहना भी मौत की वजह बनता है. कई बार तो गोली ऐसे हिस्से में लग जाती है, जहां थोड़ा ज्यादा खून निकलते ही समस्या हो जाती है. गोली लगने से शरीर में इंफेक्शन हो जाता है. साथ ही ऑर्गन डैमेज भी हो जाता है. गोली लगने लार ये भी मौत का कारण बनते हैं.
यह भी पढ़ें - Bike में CC का क्या मतलब होता है? कितने वाली लेना है सबसे सही?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

