दिल्ली की नई सीएम आतिशी की इतनी है नेटवर्थ, जानें उनकी हर महीने की कमाई
Atishi Net Worth: दिल्ली में बड़ा फेरबदल हुआ है और अब अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. कुछ दिन पहले ही केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया.
![दिल्ली की नई सीएम आतिशी की इतनी है नेटवर्थ, जानें उनकी हर महीने की कमाई Atishi Net Worth Property Income Car of AAP Next Delhi Chief Minister दिल्ली की नई सीएम आतिशी की इतनी है नेटवर्थ, जानें उनकी हर महीने की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/17/05f443e6ed0e979d9b8a7f29072697f41726555091684356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atishi Net Worth: दिल्ली में आखिरकार नए सीएम का ऐलान हो चुका है. दिल्ली में अब अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं. विधायक दल की बैठक में उन्हें सीएम बनाने का फैसला लिया गया. यानी अगले विधानसभा चुनावों तक दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री के हाथों में ही कमान रहेगी. ऐसे में हम आपको दिल्ली की नई सीएम आतिशी की कुल नेटवर्थ बता रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि दिल्ली की नई सीएम आतिशी कितने करोड़ की मालकिन हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है.
आतिशी की संपत्ति
दिल्ली नई सीएम आतिशी की संपत्ति को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आतिशी की संपत्ति कितनी है. बता दें कि आतिशी मर्लेना ने दिल्ली की कालकाजी साउथ से चुनाव जीता था. वहीं MyNeta पर शेयर किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं उनके ऊपर कोई भी देनदारी नहीं है. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने इलेक्शन कमीशन के सामने संपत्ति का ब्योरा पेश किया था.
उन्होंने बताया था कि उनके पास ज्यादातर संपत्ति उनके बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट में ही है, जबकि करोड़पति होने के बाद भी उन्होंने उन्होंने एलआईसी का एक प्लान लिया हुआ है. उनके नाम पर 5 लाख रुपये की LIC की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है.
ये भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं मक्खी खाने को कैसे करती है दूषित? इस अंग का करती है इस्तेमाल
आतिशी के कितने घर ?
अब आप सोच रहे होंगे कि नई सीएम आतिशी के पास कितने घर हैं. बता दें कि आतिशी ने साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय राजनीति में कदम रखा था. उसी दौरान आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्यों में शामिल हुई थी. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह BJP के गौतम गंभीर ने हार गई थी.
इसके बाद साल 2020 में पार्टी ने फिर से आतिशी पर विश्वास जताया था, तभी से वे दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भले ही आतिशी मार्लेना के पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, लेकिन उनके पास न तो खुद का घर है और न ही उनके नाम पर कोई जमीन है.
ये भी पढ़ें: क्या आप कभी गए हैं बार, पब, क्लब या लॉन्ज? जानिए इनमें क्या होता है अंतर
विदेश से हुई पढ़ाई
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ है. आतिशी की मां का नाम तृप्ता वाही और पिता विजय कुमार सिंह है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. आतिशी ने स्कूल के समय में मार्क्स और लेनिन से बनने वाले शब्द 'मार्लेना' को अपने नाम के साथ जोड़ दिया था. इसके चलते ही उनका नाम आतिशी मार्लेना पड़ा था. वह पंजाबी राजपूत समुदाय से आती हैं. आतिशी की पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की थी. डीयू से पढ़ाई करने के बाद रोड्स स्कॉलशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स किया था.
ये भी पढ़ें: मिड टर्म में इस्तीफा देने के बाद नए सीएम को कैसे मिलती है जिम्मेदारी, जानिए कैसे होता है पावर ट्रांसफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)