Atrocities Against Men: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी. सुसाइड करने से पहले अतुल सुभाष ने तकरीबन डेढ़ घंटे का एक वीडियो बनाया और उसे पोस्ट किया. तो इसके अलावा वह 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ गए. सोशल मीडिया पर अब अतुल सुभाष को  इंसाफ दिलाने की मांग हो रही है. अतुल सुभाष की आत्महत्या ने पुरुषों के प्रति कानून व्यवस्था और समाज का दोहरा रवैया उजागर कर दिया है.


अतुल सुभाष पर उनकी पत्नी ने कई झूठे मुकदमे दर्ज करवाए. और उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि उन्होंने ऐसा खतरनाक कदम उठाया. इस केस के बाद से ही सोशल मीडिया पर पुरुषों के खिलाफ अत्याचार को लेकर आवाज उठाई जाने लगी है. भारत में यह कोई पहला केस नहीं है इससे पहले भी कई पुरुषों ने इसी तरह प्रताड़ित होकर अपनी जान दी है. चलिए आपको बताते हैं दुनिया के किस देश में पुरुषों के खिलाफ होते हैं सबसे ज्यादा अत्याचार. 


भारत लिस्ट में पहले स्थान पर


भारतीय संविधान का आर्टिकल 14 सभी को बराबरी का हक देता है. लेकिन भारत में कई मामलों में ऐसा नहीं होता. मसलन कानून व्यवस्था की बात की जाए तो पुलिस और ज्यूडिशरी महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा तवज्जो देती है. और इस बात के कई साक्ष्य मौजूद हैं. ताजा उदाहरण की बात की जाए तो बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष इस वक्त देश में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुके हैं. महिलाएं भी उनके प्रति अपनी संवेदना जाहिर कर रही हैं.


यह भी पढे़ं: दिल्ली को आज ही मिला था राजधानी का ताज, जान लीजिए क्या थी सबसे बड़ी वजह


लेकिन बात इस स्थिति तक पहुंची इसमें कानून व्यवस्था ज्यूडिशरी और सामाजिक व्यवस्था का पुरुषों के प्रति असंवेदनशीलता का रवैया जाहिर करता है. नेशनल लाइब्रेरी आफ मेडिसिन की रिसर्च के मुताबिक भारत में 52.4% पुरुष अपने जीवन में कभी ना कभी घरेलू हिंसा का शिकार हुए हैं. इनमें तकरीबन 49% पुरुष  मेंटल हैरसमेंट का शिकार हुए हैं. तो वहीं 6% फिजिकल वायलेंस का शिकार हुए हैं. 


यह भी पढे़ं: ये है देश की सबसे खतरनाक जेल, यहां जाने में कांपते हैं खूंखार अपराधी


पश्चिमी देशों के भी आंकडे हैरान करने वाले


ब्रिटेन के ऑफिस फाॅर नेशनल स्टैटिसटिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड में हर तीन में से एक डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार पुरुष है. डॉमेस्टिक एब्यूज के कुल मामलों में 25% पुरुष पीड़ित पाये जाते हैं.  इतना ही नहीं दुनिया की सुपर पावर अमेरिका में भी यह मामला कम नहीं है. अमेरिका में 44% पुरुष अपने जीवन में कभी ना कभी डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार हुए हैं.


दुनिया की सबसे खुशहाल कंट्री मनी जाने वाली फिनलैंड में भी पुरुषों पर अत्याचार के मामले देखने को मिले हैं. फिनलैंड में डोमेस्टिक वायलेंस के कुल मामलों में 31% पुरुष पीड़ित पाए गए हैं.  भूटान में साल 2023 में 778 केस रिपोर्ट हुए थे. जिनमें से 69 मेल विक्टिम थे.


यह भी पढे़ं: क्या भारत सरकार अपनी जमीन को किसी और देश को बेच सकती है? जान लीजिए जवाब