शराब के शौकीन लोग हर जगह पाए जाते हैं. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के सभी देशों में अलग-अलग ब्रांड के शराब भी बाजार में मौजूद हैं. कुछ लोग ऐसे भी शराब के शौकीन हैं, जो हर दिन शराब पीना पसंद करते हैं. लेकिन जब कभी शराब की दुकानें बंद होती हैं, तो उन्हें दिक्कत होती है. जानिए आखिर अगस्त से लेकर दिसंबर तक कब-कब ड्राई डे यानी शराब की दुकानें बंद हैं.
ड्राई डे क्या है?
ड्राई डे ऐसा दिन या तारीख होती है, जिस दिन सरकारी दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक रहती है. यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है. नेशनल हॉलिडे जैसे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के साथ त्योहार या चुनाव के मौके पर ड्राई डे रहता है.
बता दें कि शराब के शौकीन लोग महंगी से महंगी शराब पीना पसंद करते हैं. दुनियाभर में शराब की कई वैरायटी होती हैं, इनमें वाइन, व्हिस्की, ब्रांडी वोडका, बियर, जिन और भी कई नाम शामिल हैं. इन सभी वैरायटी के शराबों के दाम भी अलग-अलग होते हैं. हालांकि हर जगह तापमान के मुताबिक लोग शराब का सेवन करते हैं.
कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकान
शराब की दुकान एक दिन भी बंद रहने से शराब के शौकीन लोग परेशान हो जाते हैं. क्योंकि ड्राई डे पर शराब बिक्री पूर्ण तरीके से प्रतिबंधित होती है. इतना ही नहीं उस दिन अगर कोई दुकानदार शराब बेचते हुए पकड़ा भी जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी तरीके जुर्माना और शराब का प्रावधान है.
देखिए ड्राई डे का लिस्ट
अगस्त में 2 दिन ड्राई डे हैं.
15 अगस्त, बुधवार: स्वतंत्रता दिवस
26 अगस्त, सोमवार: जन्माष्टमी
इसके अलावा सितंबर में भी 2 दिन शराब नहीं मिलेगी.
7 सितंबर, शनिवार: गणेश चतुर्थी (केवल महाराष्ट्र में)
17 सितंबर, मंगलवार: ईद-ए-मिलाद और अनंत चतुर्दशी
वहीं अक्टूबर में 4 दिन शराब ब्रिकी प्रतिबंधित है.
2 अक्टूबर, मंगलवार: गांधी जयंती
8 अक्टूबर, सोमवार: निषेध सप्ताह (केवल महाराष्ट्र में)
12 अक्टूबर, शनिवार: दशहरा
17 अक्टूबर, गुरुवार: महर्षि वाल्मिकी जयंती
इसके अलावा नवंबर में 3 दिन शराब नहीं मिलेगा.
1 नवंबर, शुक्रवार: दिवाली
12 नवंबर, मंगलवार: कार्तिकी एकादशी
15 नवंबर, शुक्रवार: गुरु नानक जयंती
2024 साल के आखिरी महीने दिसंबर में सिर्फ 1 दिन शराब की दुकान बंद रहेगी
25 दिसंबर, मंगलवार: क्रिसमस
ड्राई डे के नियम
बता दें कि ड्राई डे के दिन देश या राज्य में कोई भी व्यक्ति शराब बेच या खरीद नहीं सकता है. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई के जुर्माना भी लगता है. इतना ही नहीं कुछ स्थिति में पुलिस शराब लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: कहां से आया अल्कोहल शब्द? जानें क्या होता है इसका मतलब