Aurangzeb Hindi Dictionary: औरंगजेब को मुगल सल्तनत का सबसे क्रूर बादशाह कहा जाता था. उसने वह सब कुछ हासिल किया जो उसे पसंद था. उसने अपने भाई की हत्या कर दी. पिता को जेल में डाल दिया, लेकिन जब बेटों के पालन-पोषण की बात आई तो एक पिता के तौर पर उसने हर वो कोशिश की, जो बेटों को लायक बनाने के लिए किया जा सकता था. आखिरी दिनों में उसे अपने किए पर इतना पछतावा होने लगा कि उसने खुद को पापी तक कह डाला.


यही कारण रहा है कि औरंगजेब को मुगलिया सल्तनत का सबसे जटिल व्यक्तित्व कहा गया है, जिसे समझना आसान नहीं था. उसने एक और काम किया. हिंदी डिक्शनरी बनाई. यह कैसे हुआ और इस काम के पीछे की दिलचस्प कहानी क्या है? आइए जानते हैं. 


इसके लिए की गई उसकी सराहना


3 नवंबर 1618 को जन्मे मुगलों के छठे सम्राट औरंगजेब ने आधी सदी से अधिक समय तक भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन किया. अपने समय के सबसे अमीर और शक्तिशाली शासक औरंगजेब के शासन में मुगल साम्राज्य अपने विस्तार के चरम पर पहुंच गया. तमाम बुराइयों के बावजूद औरंगजेब ने एक ऐसा काम भी किया जिसकी सराहना की गई. औरंगजेब ने अपने बेटे को बेहतर शिक्षा देने के लिए हिंदी-फारसी शब्दकोष बनवाया. जिसका नाम 'तोहफतुल-हिन्द' रखा गया.


मुगलों को हिंदी सिखाने वाली डिक्शनरी


इतिहासकार ओम प्रकाश प्रसाद 'औरंगजेब, एक नई दृष्टि' पुस्तक में लिखते हैं कि औरंगजेब के उस शब्दकोष को इस तरह तैयार किया गया था कि कोई भी फारसी जानने वाला व्यक्ति आसानी से हिंदी सीख सके. इसकी एक प्रति हाल ही में पटना की प्रसिद्ध खुदाबख्श खान ओरिएंटल लाइब्रेरी में रखी गई है. इसे वहां आम लोगों के लिए रखा गया है. बादशाह ने अपने तीसरे बेटे आजम शाह के लिए 'तोहफतुल-हिन्द' शब्दकोष बनवाया ताकि वह हिन्दी सीख सके. आज़म शाह का पूरा नाम अबुल फ़ैज़ कुतुबुद्दीन मोहम्मद आज़म था.


1674 में तैयार किया गया था शब्दकोश


औरंगजेब ने मिर्जा खान बिन फखरुद्दीन मुहम्मद को शब्दकोष तैयार करने का आदेश दिया. इस पर कई महीनों तक काम किया गया और 1674 में शब्दकोश तैयार हो गया. आज भी इसकी कई प्रतियाँ पुस्तकालयों में मौजूद हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुदा बख्श खान लाइब्रेरी की निदेशक शाइस्ता बेदार का कहना है कि उस शब्दकोष में हिंदी और ब्रजभाषा के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.


शब्दकोष में शब्दों के उच्चारण का तरीका और फिर उसका फ़ारसी अर्थ समझाया गया है. उदाहरण के लिए चंपा के फूल का अर्थ समझाते हुए लिखा है कि ऐसा पीला फूल जिसमें हल्की सफेदी दिखाई देती है. जिसका उपयोग हिंदुस्तानी कवि अपनी प्रेमिका की सुंदरता का वर्णन करने के लिए करते हैं.


ये भी पढ़ें: एक ऐसी फ्लाइट जो टेकऑफ होते ही हो जाती है लैंड, सफर करने के लिए सरकार देती है सब्सिडी