(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑटोमेटिक कार में आते हैं शिफ्ट लॉक और O/D के दो बटन, जानिए वो किस काम के हैं?
Automatic Car Funtions: आजकल ऑटोमेटिक कार के ग्राहक बढ़ रहे हैं, लेकिन उसके कई फंक्शन अभी भी लोगों से अनजान हैं और कई फीचर्स लोगों को समझ नहीं आते.
अब कार इंडस्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक कार और ऑटोमेटिक कारों का ज्यादा बोलबाला है. लोगों ने अब ये ऑटोमेटिक कार ज्यादा खरीदना शुरू कर दिया है और कंपनियां भी अलग-अलग मॉडल्स में इलेक्ट्रॉनिक वेरिएंट लॉन्च कर रही है. ऑटोमेटिक कारें अब कॉमन हो रही हैं, लेकिन ऑटोमेटिक कारों के अभी भी कई ऐसे फंक्शन हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. जैसे ऑटोमेटिक कार में स्विफ्ट लॉक और O/D के बटन आते हैं, जो कार चलाते वक्त कई बार काम आते हैं.
अगर आपके पास ऑटोमेटिक कार है और ऑटोमेटिक कार लाना चाहते हैं तो आपको इन दोनों बटन के बारे में पता होना जरूरी है, जो गियर के पास होते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये बटन किस काम के होते हैं, ये कैसे काम करते हैं और किस वक्त इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. तो जानते हैं कार से जुड़ी ये खास बातें...
क्या होता है स्विफ्ट लॉक?
दरअसल, ऑटोमेटिक कार में गियर सिस्टम अलग तरीके से काम करता है. होता क्या है कि जब भी आप कार के इंजन को ऑन करते हैं तो ही गियर चेंज किया जा सकता है. आपको गाड़ी स्टार करने पर ही गियर में पार्किंग या ड्राइव या फिर रिवर्स मोड में चेंज करने का मौका मिलता है. लेकिन, कई बार बिना इंजन ऑन किए भी गियर चेंज करने की आवश्यकता होती है और जब आप कार को टो करना चाहते हैं या फिर कार में कुछ खराबी होने, बैटरी कमजोर होने पर धक्का देना चाहते हैं तो इस वक्त गियर चेंज करना जरुरी हो जाता है.
ऐसे में ऑटोमेटिक कार के पास के स्विफ्ट लॉक दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल करना होता है. जब आप स्विफ्ट लॉक वाले बटन को प्रेस करते हैं तो गियर चेंज हो सकता है. ऐसे में कुछ परिस्थतियोंमें गियर लगाने के लिए ये बटन होता है और इस बटन का दबाकर आप गियर चेंज कर सकते हैं.
क्या होता है O/D बटन?
स्विफ्ट लॉक के बाद अब जानते हैं कि O/D किस तरह से काम करता है और इसका क्या काम होता है. यह फंक्शन भी ऑटोमेटिक गाड़ियों के लिए होता है, जिसके जरिए आरपीएम सेट किया जाता है और इसमें आरपीएम कम हो जाता है और फ्यूल इफिशिएंट हो जाता है. इससे पेट्रोल की काफी बचत होती है. इस फंक्शन का बटन गियर पर ही लगा होता है, इसे उस वक्त ऑन किया जाता है, जब आप हाई स्पीड में गाड़ी चलाते हैं. जब हाइवे पर ड्राइव करना होता है तो इश फीचर का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आरपीएम कम हो जाता है और गाड़ी बड़े गियर तक पहुंच जाती है, लेकिन ओवरटेक के टाइम इसका खास ख्याल रखना होता है.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे छोटी नदी, सैंकड़ों किलोमीटर नहीं, बल्कि बस कुछ मीटर है इसकी लंबाई!