Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में कई दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार अब मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसके बाद आम लोगों के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान अयोध्या में मौजूद रहेंगे. भव्य राम मंदिर को लेकर कई तरह की दिलचस्प जानकारियां भी सामने आ रही हैं. लोग जानना चाहते हैं कि राम मंदिर में आखिर क्या-क्या होगा और ये कितना भव्य दिखेगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि अयोध्या में तैयार हुए इस ऐतिहासिक मंदिर में कौन-कौन सी चीजें सोने से बनी होंगीं. 


सोने के 14 दरवाजे
सबसे पहले उन दरवाजों की बात करते हैं, जिनसे होते हुए राम भक्त इस मंदिर में प्रवेश करेंगे. जानकारी के मुताबिक राम मंदिर में जो 14 दरवाजे लगे हैं, उन सभी पर सोने की मोटी परत चढ़ी होगी. लोगों को सोने से चमचमाते हुए ये दरवाजे नजर आएंगे. यानी सोने से चमकते इन द्वारों से लोगों का स्वागत होगा. ये दरवाजे अंदर से कई सालों तक चलने वाली सागौन की लकड़ी से बने हुए हैं. इनके बाहर जो कलाकारी हुई है, वो पूरी तरह से सोने की है. इन पर हाथी, शंख, चक्र और गदे जैसे चित्र बने हैं. राम मंदिर परिसर में कुल 46 दरवाजे होंगे, सोने से जड़े दरवाजे मंदिर के गर्भगृह में होंगे. 


रामलला पहनेंगे सोने की माला
रिपोर्ट्स के मुताबिक रामलला को 108 सोने के सिक्कों से बना एक खास हार पहनाया जाएगा. इसके अलावा रामलला की चरण पादुकाएं भी सोने की होंगीं. इनमें चांदी और सोने का काम किया गया है. चरण पादुकाओं का वजन करीब 1 किलो होगा. रामलला जिस सिंहासन पर विराजमान होंगे, उस पर भी सोने की परत चढ़ाने की बात सामने आई थी. ये करीब 8 फुट लंबा होगा. इसके अलावा मुकुट से लेकर तमाम तरह के जेवरात भी सोने के होंगे.


मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की जो मूर्ति स्थापित होगी, वो उनके बाल रूप की होगी. पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने ऐलान किया है कि वो रामलला के लिए सोने से बने धनुष और बाण भेंट करेगा. इसके अलावा देशभर से लोग अलग-अलग तरह की सोने और चांदी की चीजें राम मंदिर के लिए भेंट कर रहे हैं. 


अयोध्या में राम मंदिर करीब 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. मंदिर के लिए भक्तों ने करोड़ों-अरबों रुपये का दान दिया है. बताया जा रहा है कि मंदिर बनाने के लिए कई लोगों ने सोने के सिक्के और बिस्किट तक दान दिए हैं.