Ram Mandir Inauguration: लंबे अरसे बाद राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है. आने वाली 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी और इसके साथ ही आम लोगों के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा, जिसके बाद लोग रामलला के दर्शन कर पाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान अयोध्या में मौजूद होंगे. फिलहाल राम मंदिर में इसकी तैयारियां चल रही हैं और मंदिर को फाइनल टच दिया जा रहा है. राम मंदिर के लिए देशभर से कई किलो सोना और चांदी दान में मिला है, जिसके बाद अब सवाल है कि आखिर इतने सोने का आगे क्या होगा?


कई चीजों में दिखेगी सोने की चमक
दरअसल राम मंदिर में कई ऐसी चीजें होंगी, जिन पर सोने की परत चढ़ाई जा रही है. रामलला के सिंहासन से लेकर पादुकाओं तक में सोने की चमक दिखेगी. इसके अलावा गर्भगृह में जो दरवाजे होंगे, उन पर भी सोने से उकेरी कलाकारी देखी जा सकती है. साथ ही रामलला के हाथों में जो धनुष-बाण होंगे उनके भी सोने से बने होने की बात सामने आ रही है. 


बाकी बचे सोने का क्या होगा?
इस सबके बावजूद राम मंदिर में कई सौ किलो सोना बच जाएगा, साथ ही चांदी की मात्रा भी इससे कई ज्यादा है. अब राम मंदिर के इस खजाने को सुरक्षित रखने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कई लोगों ने सोने से बने आभूषण, ईंटें और सिक्के राम मंदिर में दान किए हैं. इन सभी को एक साथ सुरक्षित रखना काफी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में मंदिर ट्रस्ट अब इस पूरे सोने को गलाकर इसे एक जगह रखेगा. ऐसा करने से इतनी सारी सोने-चांदी की चीजों को संभालने का झंझट भी खत्म हो जाएगा और इसे सुरक्षित रखना भी आसान होगा. 


बता दें कि राम मंदिर के लिए लोग पिछले कई सालों से दान कर रहे हैं, मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही दान कई गुना बढ़ गया. विदेशों से भी मंदिर को दान में कई महंगी चीजें मिल रही हैं. लाखों-करोड़ों में आने वाले इस दान का हिसाब-किताब भी रखा जा रहा है. इसके लिए पहले से ही ट्रस्ट की तरफ से व्यवस्था की गई है. 


ये भी पढ़ें - दो देशों की सीमा पर मौजूद है यह ओपेरा हाउस, एक में आता है स्टेज तो दूसरे देश में बैठते दर्शक