अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख बेहद नजदीक आती जा रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल विराजमान होंगे. राम मंदिर बनाने की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. अयोध्या में बन रहे इस भव्य मंदिर को ग्राउंड प्लोर समेत तीन फ्लोर में बांटा गया है. हर एक मंजिल की ऊंचाई 20 फिट है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 160 खंभे, हैं तो वहीं पहली मंजिल पर 132 खंभे और दूसरी मंजिल पर 34 खंभे हैं.  कुल पूरे मंदिर में 392 खंभे और 44 द्वार होंगे. राम मंदिर की अलग-अलग मंजिलों पर अलग-अलग स्थल बनाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर की किस फ्लोर पर क्या है.


ग्राउंड फ्लोर पर गर्भगृह


दशकों की मेहनत के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रखा गया है. अयोध्या में बन रहे हैं भव्य राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर काम पूरा हो चुका है. मंदिर की ग्राउंड फ्लोर पर मंदिर का गर्भ ग्रह है. इस फ्लोर पर कुल 14 दरवाजे हैं और चार प्रवेश द्वार हैं. मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर गर्भ ग्रह होगा जिसमें भगवान श्री राम का बाल स्वरूप होगा.


दूसरे और तीसरे फ्लोर दरबार और अन्य मंदिर


इसके साथ ही  मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर भगवान श्री राम का दरबार होगा. जहां उनके भव्य मूर्तियां सजाई जाएगी. यहां भगवान रामलीला विराजमान होंगे. चांदी और बाकी रतन से सजाया गया सिंहासन भी इसी फ्लोर पर मौजूद होगा. इसके साथ ही मंदिर के क्षेत्र में नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप भी होंगे. भगवान श्रीराम के दरबार में अन्य भगवानों के मंदिर भी होंगे. 


यह भी पढ़ें: ये 20 खास बातें बताती हैं कि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर दुनिया में सबसे खास है!