Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या के कुबेर टीला में क्या है, जहां प्राण प्रतिष्ठा के बाद सबसे पहले जाएंगे पीएम मोदी
Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सबसे पहले कुबेर टीला जाएंगे. इस टीले का इतिहास काफी प्राचीन है.
![Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या के कुबेर टीला में क्या है, जहां प्राण प्रतिष्ठा के बाद सबसे पहले जाएंगे पीएम मोदी Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha know full details about kuber teela in hindi Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या के कुबेर टीला में क्या है, जहां प्राण प्रतिष्ठा के बाद सबसे पहले जाएंगे पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/111138855b440ce22dbcfe90008741ef1705902873353349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसे लेकर देश विदेश में खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी कुबेर टीला जाएंगे. वह यहां भगवान शिव के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला है.यह टीला करीब सौ फुट ऊंचा है, यह मिट्टी और पत्थरों से बना हुआ है. जहां कामेश्वर महादेव का पुराना मंदिर है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस मंदिर की दीवार करीब ढाई फीट चौड़ी और 5 फीट ऊंची थी. राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ ट्रस्ट ने इसका भी जीर्णोद्धार कराया है. बताया जाता है कि इस स्थान पर कुबेर जी का आगमन हुआ था. टीले पर शिवलिंग की स्थापना की गई. उसके बाद लोगों ने श्री गणेश, माता पार्वती, कार्तिकेय, नंदी, कुबेर सहित नौ देवी देवता की प्रतिमा स्थापित की थी.
प्राचीन है कुबेर टीला का इतिहास
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कुबेर टीले का पुनरुद्धार कराया है, जहां कुबेर टीला मार्ग पर जटायु की प्रतिमा लगाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 फुट ऊंची बनाई गई जटायु की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कुबेर टीला का इतिहास भी प्राचीन है. माना जाता है कि यह टीला भगवान राम के जन्म से भी पहले से मौजूद था. अयोध्या के महाकाव्यों में भी कुबेर टीला का उल्लेख मिलता है. यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसका महत्व और भी बढ़ने की उम्मीद है.
राममय हुआ पूरा देश
अयोध्या में अपनी जन्मभूमि पर करीब 500 वर्ष बाद श्रीराम फिर से विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर केवल अयोध्या या यूपी ही नहीं, पूरा देश आनंद और उत्साह से भरा हुआ है. देश के हर शहर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. लोगों ने अपने घरों में भगवान श्री राम के झंडे लगाए हैं. तमाम जगह पूजा-अर्चना की जा रही है. झांकियां निकाली जा रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)