Delhi's Cheapest Market for Cloth Shopping: आपने ऐसे बहुत बड़े बड़े मॉल्स और मार्किट देखे होंगे जहां पैसे वाले लोग जाकर शॉपिंग करते हैं. यह बाजार सिर्फ उन लोगों तक ही सीमित होता है जो बहुत पैसे वाले होते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां महंगाई के इस दौर में भी ब्रांडेड और फैशनेबल कपड़े किलों के हिसाब से मिलते हैं. जी हां, इस मार्किट में आपको जींस से लेकर जैकेट तक सबकुछ बेहद सस्ते दामों में मिल जायेगा. यह मार्केट दिल्ली में स्थित है. आइए जानते हैं इस मार्केट के बारे में...
कौन-सा है ये मार्केट?
दिल्ली का यह सबसे सस्ता मार्किट शिवाजी रोड दिल्ली पर स्थित है और इस मार्किट का नाम आजाद मार्किट है. इस मार्किट में जाने के लिए आप मेट्रो की भी मदद ले सकते हैं, क्योंकि यह मार्किट मेट्रो स्टेशन के काफी पास में है. इसके सबसे पास का मेट्रो स्टेशन तीस हजारी और पूल बंगश है. इन मेट्रो स्टेशनों से यहां पैदल आया जा सकता है. स्टेशन से यहां तक पैदल पहुंचने में आपको 10 मिनट लगेंगे.
किलो के भाव मिल जाते हैं कपड़े
यहां सेकंड हैंड कपड़े भी मिलते हैं. इस मार्केट में बहुत सारी दुकाने हैं जिनसे आप कपड़े खरीद सकते हैं. यहां आपको सिंगल कपड़े नहीं मिलेंग. आप यहां से 10 से 50 के बंडल में कपड़े खरीद सकते हैं. वहीं, कुछ कपड़े तो आपको किलो के भाव से भी मिल जायेंगे, जिसमें 1KG से लेकर 45KG तक का बंडल होता है.
ध्यान रहे!
यहां हर शॉप पर आपको अलग-अलग रेट मिलेंगे, इसीलिए अच्छे से ट्राई करके ही खरीदारी करें. अगर आप लार्ज क्वांटिटी में कपड़े खरीद रहे हैं तो एक बार इन्हे खोलकर जरूर देख लें. इस मार्केट में आप सिंगल कपड़े नहीं खरीद सकते हैं, आपको कपड़ों को कम से कम 10 की क्वांटिटी में खरीदना होगा.
12 रुपये किलो से होती है कपड़ों की शुरूआत
इस मार्केट में 12 रुपये किलो से कपड़ों की शुरुआत होती है. यहां 40 रुपये किलो में आप जैकेट से लेकर जींस तक खरीद सकते हैं. हालांकि, इसमें कुछ पीस डिफेक्टिव भी निकल सकते हैं इसलिए कपड़े खरीदते समय ध्यान रखें. गौरतलब है कि यहां दुकानदार कपड़ों के बारे में अलग-अलग बातें बताते हैं कोई कहता है कि ये इंपोर्टेड कपड़े हैं, कोई इन्हे यूज्ड कपड़े बताता हैं तो कोई कहता है कि ये कपड़े इंडिया के ही हैं.
लोग करते हैं बिजनेस
इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां आपको यूज्ड कपड़ों के साथ-साथ नए कपड़े भी मिल जाएंगे. लोग यहां से कपड़े ले जाकर दूसरी दुकानों पर अच्छे दामों में बेचते हैं. लोग बिजनेस करने के लिए यहां से बल्क में कपड़े खरीद कर ले जाते हैं.
यह भी पढ़ें -
पानी की बोतल पर क्यों लिखी होती है एक्सपायरी डेट? क्या पानी भी खराब होता है!