इंदिरा गांधी के लिए भी बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी, निकली थी सच
बाबा वेंगा की आंखों की रौशनी 12 वर्ष की आयु में ही चली गई थी. लेकिन इसके बावजूद बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा ने दुनियाभर के बारे में कई तरह की भविष्यवाणियां की हैं.
भविष्यवक्ता यानी वो इंसान जो भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी या उनके बारे में इशारा वर्तमान में ही दे देता है. ऐसे भविष्यवक्ता इंसानों के बीच सदियों से हैं. अलग-अलग धर्मों में उन्हें अलग-अलग नाम से जाना जाता है.
हिंदू धर्म में उन्हें ज्योतिष कहा जाता है, जबकि, इस्लाम में इस तरह के लोगों के लिए नजूमी शब्द का उपयोग किया गया है. हालांकि, नजूमी उन भविष्यवक्ताओं को कहते हैं जो स्त्री होती हैं. खैर, हम आपको आज इसी कड़ी में एक ऐसे भविष्यवक्ता के बारे में बताएं, जिन्होंने देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक भविष्यवाणी की थी और बाद में वो जा कर सच साबित हुई थी.
कौन हैं बाबा वेंगा
बाबा शब्द वैसे तो पुरुषों के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन वेंगा के मामले में ये बात लागू नहीं होती. बाबा वेंगा एक स्त्री थीं, जिन्हें दुनिया की कुछ सबसे प्रख्यात भविष्यवक्ताओं में गिना जाता है. हालांकि, बाबा वेंगा की आंखों की रौशनी 12 वर्ष की आयु में ही चली गई थी. लेकिन इसके बावजूद बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा ने दुनियाभर के बारे में कई तरह की भविष्यवाणियां की हैं. दावा किया जाता है कि इनमें से कई भविष्यवाणियां सच भी साबित हुई हैं. इसी तरह की एक भविष्यवाणी भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए भी इन्होंने 1969 में की थी, जो साल 1984 में जा कर सच साबित हुई थी.
इंदिरा गांधी के लिए क्या थी भविष्यवाणी
कहा जाता है कि साल 1969 में बाबा वेंगा ने भारत के बारे में विचार किया और यहां की लोकप्रिय कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी के बारे में एक भविष्यवाणी की. दावा किया जाता है कि उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में इंदिरा गांधी को लेकर कहा, 'वर्दी उन्हें नष्ट कर देगी. मुझे धुएं और आग में एक नारंगी-पीली पोशाक दिखती है.' आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि 31 अक्तूबर 1984 को जब इंदिरा गांधी को उन्हीं के बॉडीगार्ड्स ने गोली मारी तो उस वक्त इंदिरा गांधी नारंगी रंग की साड़ी पहनी हुई थीं. कहा जाता है कि इसके अलावा बाबा वेंगा ने 9/11 हमले को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. बाबा वेंगा ने कहा था कि एक लोहे की चीड़िया बिल्डिंग से आके टकराएगी और कई मासूमों का खून बहेगा. लोग दावा करते हैं कि यहां लोहे की चीड़िया का अर्थ प्लेन से था.
ये भी पढ़ें: आर्मी से रिटायर जवानों को मुकेश अंबानी ने दी है ये बड़ी जिम्मेदारी, परिंदा भी नहीं मार सकता पर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.