Mughal Emperors Tombs: सन् 1526 में भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना हुई थी. तैमूर के वंशज बाबर ने इसकी स्थापना की थी. 1526 से शुरू होकर 1857 यानी तकरीबन 323 सालों तक शासन किया. 1857 में मुगल साम्राज्य के आखिरी बादशाह बहादुर शाह जफर द्वितीय को हटाए जाने के साथ ही मुगल साम्राज्य का पतन हो गया था.
बाबर, हुमायूँ, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ, औरंगज़ेब, बहादुर शाह समेत कुल 19 बादशाहों ने मुगल काल में साम्राज्य संभाला था. इन बादशाहों के मरने के बाद कुछ की भव्य कब्रें बनवाई गईं. तो कुछ को मुश्किल से दो गज जमीन हासिल हुई. कहां हैं बाबर से लेकर बहादुरशाह जफर तक बड़े बादशाहों की कब्रें. चलिए आपको बताते हैं
भारत में नहीं बाबर की कब्र
मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने साल 1526 से लेकर 1530 तक राज किया था. 1530 में 47 साल की उम्र में आगरा में बाबर की मौत हो गई थी. लेकिन बाबर की कब्र में आगरा या दिल्ली में न होकर अफगानिस्तान में है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में "बाग-ए-बाबर" नाम के एक बगीचे में बाबर की कब्र है.
दिल्ली में हुमायूं की कब्र
बाबर के बेटे हुमायूं ने दो बार शासन किया. बाबर की मौत के बाद साल 1530 से लेकर 1540 तक फिर दोबारा 1555 से लेकर 1556 में अपनी मौत के समय तक. हुमायूं की मौत 47 साल की उम्र में दिल्ली में हुई थी. हुमायूं की कब्र भी दिल्ली में है. जो आज दिल्ली का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है. यह हुमायूं का मकबरा नाम से दिल्ली के निज़ामुद्दीन क्षेत्र में है. इसे मुग़ल वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण माना जाता है.
आगरा में अकबर कब्र
मुगल काल के सबसे प्रभावशाली और सबसे मशहूर बादशाह अकबर को माना जाता है. 1556 में हुमायूं की मौत के बाद महज 13 साल की उम्र में अकबर ने राजगद्दी संभाली थी. अकबर ने कुल 39 साल राज किया. 1605 में 67 साल की उम्र में फतेहपुर सीकरी में अकबर की मौत हो गई थी. आगरा के सिकंदर में अकबरा की कब्र है. जिसे भव्य तरीके से बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: ईरान और पाकिस्तान ने मिलकर की थी बलूचिस्तान पर एयर स्ट्राइक, इतने लोगों की हुई थी मौत
लाहौर में जहांगीर की कब्र
अकबर की मौत के बाद मुगल साम्राज्य की बागडोर जहांगीर के हाथों में आ गई थी 1605 से लेकर 1627 तक जहांगीर ने शासन किया. 58 साल की उम्र में जहांगीर की मौत हुई थी. पाकिस्तान के लाहौर में बने शाहदरा बाग में जहांगीर की कब्र है.
ताजमहल में शाहजहां की कब्र
दुनिया को सातवां अजूबा देने वाले मुगल बादशाह शाहजहां की कब्र उसी खूबसूरत ताजमहल में है. जो उन्होंने अपनी बीवी मुमताज महल के लिए बनवाया था. ताजमहल में मुमताज महल की कब्र के बगल में शाहजहां की कब्र है.
यह भी पढ़ें: Mughal Princess Jahanara Begum: बेहद खूबसूरत थी इस मुगल शासक की बेटी, शहजादी की एक झलक के लिए तरसते थे लोग
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र
शाहजहां के बेटे औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र में है. औरंगाबाद के पास खुलदाबाद में एक साधारण सी जगह कब्र है. बता दें इन दिनों महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर खूब विवाद छिड़ा हुआ है.
बहादुरशाह जफर
मुगलकाल के आखिरी बादशाह बहादुरशाह जफर के आखिरी दिन बड़ी बुरी हालत में बीते थे. 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने बहादुरशाह जफर को रंगून (यांगून) में भेज दिया था. वहीं उनकी मौत हुई थी. बहादुरशाह जफर कब्र म्यांमार में है.
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के पांच सबसे बड़े हाईजैक, जब आतंकियों ने एक साथ की सैकड़ों लोगों की हत्या