(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
4 से 8 सुरक्षाकर्मी करते हैं सुरक्षा! जानिए कैसी होती है Y Securtiy, जो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को मिली है
What is Y Securtiy: बागेश्वर धाम सरकार के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. उन्हे जान से मरने की धमकियां भी मिल चुकी हैं. आइए जानते हैं Y सिक्योरिटी क्या होती है.
Bageshwar Dham News: मशहूर कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा के बढ़ा दिया गया है. सरकार की तरफ से उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ समय पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. ऐसे में अब सरकार की ओर से उनको Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली है. आइए जानते हैं आखिर ये Y कैटेगरी की सिक्योरिटी क्या होती है और इसमें क्या-क्या मिलता है.
कौन करता है सुरक्षा देने का काम?
वैसे तो किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा देने का काम राज्य और केंद्र सरकार दोनों कर सकती हैं. गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में कहा था कि VIP या VVIP लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का मामला प्राथमिक तौर पर राज्य सरकार का होता है. हालांकि, खतरे की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार, केंद्र सरकार और सिक्योरिटी एजेंसीज के सहयोग से सुरक्षा दे सकता है. वैसे कई बार खुद केंद्र सरकार भी सुरक्षा प्रदान कर देती है.
भारत में कितने प्रकार की सिक्योरिटी?
भारत में वीवीआईपी लोगों की सिक्योरिटी के लिए छह प्रकार के सुरक्षा कवर हैं. X, Y, Y+, Z, Z+ और SPG. इसमें से विशेष सुरक्षा समूह (SPG) का काम केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा का होता है, जिसके लिए इस समूह का वार्षिक बजट 600 करोड़ रुपये है. इसके बाद खतरे की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा प्रदान की जाती है.
Y सिक्योरिटी में मिलते हैं इतने सुरक्षाकर्मी
यह सुरक्षा घेरे का तीसरा स्तर होता है. Z+ और Z के स्तर से कम खतरे वाले लोगों को यह सुरक्षा दी जाती है. जिस व्यक्ति को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है, उसके आवास पर 24 घंटे दो पीएसओ और एक सशस्त्र गार्ड तैनात रहते हैं और अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं. इसमें 8 से 9 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं, जो शिफ्ट वाइज अपनी ड्यूटी करते हैं. हालांकि, शिफ्ट के अनुसार इनकी संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है. वाई सुरक्षा कैटेगरी में 4 से 8 सुरक्षाकर्मी और खतरे की गंभीरता के अनुसार 1-2 कमांडो मिलते हैं.
क्या है वाई प्लस सिक्योरिटी?
इसमें लगभग 11 (निवास के लिए 5 और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए 6) सुरक्षाकर्मी मिलते हैं. व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारियों को तीन शिफ्टों में रोटेशन के आधार पर सुरक्षा में तैनात किया जाता है. सीधे तौर पर कहें तो इस स्तर के सुरक्षा घेरे में दो पीएसओ हर समय सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के साथ होते हैं.
यह भी पढ़ें - तीखा खाने के बाद आंखों से पानी क्यों आने लगता है? इस वजह से बहने लगती है नाक