इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस साल बकरीद का त्योहार भारत में 17 जून को पड़ने जा रहा है. ऐसे में कुर्बानी के लिए इस्तेमाल होने वाले बकरों की कीमत आसमान छू रही है. बाजार में इस वक्त आपको ऐसे कई बकरे मिल जाएंगे जिनकी कीमत लाखों में है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे बकरे के बारे में बताने वाले हैं. सबसे बड़ी बात कि इस बकरे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
कितनी है इस बकरे की कीमत
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, ब्रेड नाम के इस बकरे की कीमत 82,600 यूएस डॉलर है. भारतीय रुपयों में ये करीब 69 लाख रुपये होता है. अंगोरा नस्ल के इस बकरे की इतनी कीमत ब्रिटेन में लगाई गई थी. सबसे बड़ी बात कि ये कीमत आज नहीं बल्कि 1985 में अदा की गई थी. सोचिए उस दौर में इस बकरे की कीमत लगभग 70 लाख थी, आज के हिसाब से देखें तो इस बकरे की कीमत करोड़ों में होती.
अंगोरा बकरे की खासियत
सफेद रंग के बालों से भरी अंगोरा बकरियां दुनिया की कुछ सबसे बेहतर बकरियों की एक नस्ल है. मुख्य रूप से इन बकरियों को ऊन के लिए पाला जाता है. हालांकि, बकरीद के दौरान कई लोग इनकी कुर्बानी भी देते हैं. इनसे निकलने वाले ऊन को मोहायर कहा जाता है.
ये बकरा भी है खास
कुछ बकरे अपनी नस्ल की वजह से खास होते हैं तो कुछ अपने स्किन पर लिखे कुछ अल्फाजों की वजह से. साल 2023 में ऐसे ही एक बकरे के बारे में खूब चर्चा थी, जिसकी कीमत उसके मालिक ने 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये लगाई थी. इस बकरे का नाम शेरू था. महाराष्ट्र में रहने वाले इस बकरे के मालिक का दावा था कि इस बकरे के शरीर पर इस तरह के निशान हैं कि उसे ध्यान से देखने पर वह उर्दू में अल्लाह और मोहम्मद जैसा लिखा हुआ प्रतीत होता है.
हालांकि, ये खास बकरा बिक पाता उससे पहले ही किसी बीमारी की वजह से इसकी मौत हो गई. इस बकरे के मालिक का उन दिनो एक इंटरव्यू भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे थे कि अगर ये बिकरा बिकता तो वह इसके पैसों से अपने गांव में एक स्कूल खोलते.
ये भी पढ़ें: 'कुंवारी बेगम' ने सोशल मीडिया पर कीं घिनौनी हरकतें, जेल में कट सकती है पूरी 'जवानी'