बांग्लादेश में सेना ने तख्तापलट कर दिया है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गईं. ऐसे में अब बांग्लादेश की सत्ता आर्मी चीफ जनरल वकारुज्जमान के हाथों में आ गई है. माना जा रहा है सेना के हाथों में बांग्लादेश की सरकार आने का मतलब है भारत के लिए खतरे की घंटी. चलिए जानते हैं कि अगर भविष्य में भारत और बांग्लादेश कभी आपस में भिड़े तो किसकी सेना भारी पड़ेगी.


बांग्लादेश की सेना कितनी ताकतवर


बांग्लादेश की सेना दक्षिण एशिया में भारत और पाकिस्तान के बाद तीसरी सबसे बड़ी सेना है. ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की सेना 145 ताकतवर सेनाओं वाले दशों की लिस्ट में 37वें नंबर पर आती है. यहां की सेना में 175000 सक्रिय सैनिक हैं. इसके अलावा 281 टैंक, 13,100 बख्तरबंद गाड़ियां और 20 स्व-चलित तोपखाने हैं. वहीं बांग्लादेश की सेना के पास 370 टो आर्टिलरी, 70 रॉकेट हैं. बांग्लादेश अपनी सेना पर हर साल 3.8 बिलियन डॉलर खर्च करता है. ये पैसा भारत और पाकिस्तान के बाद दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा है.


बांग्लादेश का आर्मी चीफ कौन है


इस वक्त बांग्लादेश का आर्मी चीफ जनरल वकार-उज़-ज़मान हैं. उन्होंने अपना पद 23 जून 2024 को संभाला था. आपको बता दें, शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट भी आर्मी चीफ जनरल वकार-उज़-ज़मान ने ही किया है. इस वक्त बांग्लादेश का सबसे ताकतवर आदमी अगर कोई है तो वह आर्मी चीफ जनरल वकार ही हैं.


भारत की सेना कितनी ताकतवर है


ग्लोबल फायर पॉवर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है. भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन की सेना है. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि बांग्लादेश की सेना भारत की सेना के सामने चींटी की तरह है. भारत के पास कुल सैन्य कर्मी 51.37 लाख हैं. जबकि, सक्रिय सैन्य क्षमता 14.55 लाख है. पैरामिलिट्री में 25.7 लाख और रिजर्व पर्सनल 11.55 लाख है. भारत की वायुसेना में 3.10 लाख, थल सेना में 21.97 लाख और नौसेना में 1.42 लाख सैनिक हैं.


इसके अलावा भारत के पास 606 फाइटर्स जेट हैं, 130 अटैक फाइटर जेट हैं, 264 ट्रांसपोर्ट विमान, 351 ट्रेनर्स और 70 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट हैं. हमारे देश के पास 6 टैंकर्स फ्लीट, 869 हेलिकॉप्टर्स और 40 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं. जबकि, थल सेना के पास 4614 टैंक्स, 140 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 3243 टोड आर्टिलरी और 702 एमएलआरएस रॉकेट आर्टिलरी है. इसके अलावा भारती सेना के पास 1.51 लाख से ज्यादा गाड़ियां हैं. जबकि, भारतीय नौसेना के पास 12 डिस्ट्रॉयर्स, 12 फ्रिगेट, 18 कॉर्वेट, 18 पनडुब्बियां और 137 पेट्रोल वेसल है.


ये भी पढ़ें: Bangladesh Army Rule: शेख हसीना पर 2004 में हुआ था ग्रेनेड से हमला, घायल होने के बाद बाल-बाल बची थी जान