बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही स्थिति गंभीर बनी है और वहां पर रहने वाले हिंदुओं को भी लगातार टारगेट किया जा रहा है. लेकिन अब बांग्लादेश के नेता उल जलूल बयान देना भी शुरू कर चुके हैं. जी हां, अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करके भारत के कई इलाकों पर कब्जा करने की बात कही थी. जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर बांग्लादेश सरकार को सख्त चेतावनी दी है. लेकिन सवाल ये है कि बांग्लादेश की सेना अगर सामने आती है, तो वो भारतीय सेना के सामने कितने देर टिक पाएगी.
क्या है मामला
बता दें कि बांग्लादेश अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करके भारत के कई इलाकों पर कब्जा करने की बात कही थी. जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर बांग्लादेश सरकार को चेतावनी दी है. विदेश मंत्रालय ने यूनुस सरकार को साफ-साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि ऐसी टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं होंगी.
भारतीय सेना के सामने टिकेगा बांग्लादेश?
अब सवाल ये है कि भारतीय सेना के सामने बांग्लादेश की सेना कितने देर तक टिकेगी. बता दें कि बांग्लादेश की सैन्य ताकत भारत से काफी कमजोर है. 145 देश की इस रैंकिंग में बांग्लादेश 37 में पायदान पर आता है. वहीं भारत को दुनिया की चौथी सैन्य महाशक्ति के तौर पर जाना जाता है. भारत में 14.44 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं भारत की तुलना में बांग्लादेश के सैनिक कुछ भी नहीं हैं.
भारतीय सेना ज्यादा ताकतवर
बता दें कि भारत के पास पैरामिलिट्री फोर्स भी पाकिस्तान से ज्यादा है. भारत की पैरामिलिट्री फोर्स में 25,27,000 सैनिक हैं. इसके अलावा भारतीय सेना के पास 4,500 टैंक और 538 लड़ाकू विमान हैं. सुपरसोनिक मिसाइल से लेकर न्यूक्लियर वेपन तक भारत हर एक मोर्चे पर पाकिस्तान या बांग्लादेश दोनों से बहुत आगे हैं.
बांग्लादेश की सैन्य ताकत
बांग्लादेश में 1,75,000 एक्टिव सैनिक हैं, इसमें बॉर्डर गार्ड के साथ तटरक्षक बल भी शामिल है. बांग्लादेशी सेना के जवानों की तैनाती संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी की गई है. इस मिशन में बांग्लादेश के 7 हजार सैनिकों की तैनाती की गई है. बांग्लादेश के पास करीब की सेना के पास 13,100 बख्तरबंद वाहन, 281 टैंक, 30 ऑटोमैटिक तोप हैं. इसके अलावा इस देश के पास 370 टो आर्टिलरी और 70 रॉकेट आर्टिलरी भी है. बांग्लादेश हर साल 3.8 बिलियन डॉलर अपनी सेना पर खर्च करता है. अब आप इससे अनुमान लगा सकते हैं कि बांग्लादेश के सैनिक कितने समय भारतीय सेना के सामने टिकेंगे.