Most expensive country in the world: हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दुनिया के सबसे महंगे देशों के बारे में बताया गया है बहुत लोगों को लगता होगा कि दुनिया के सबसे महंगे देश अमेरिका या ब्रिटेन होंगे अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह रिपोर्ट आपको गलत साबित कर रही है क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे महंगा देश बरमूडा है. आइए रिपोर्ट के बारे में और अधिक जानते हैं साथ ही यह भी देखेंगे कि इस लिस्ट में और कौन से देश शामिल है.
दुनिया का सबसे महंगा देश
बरमूडा और स्विटजरलैंड दुनिया के महंगे देशों में हैं, इस बात का दावा वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की रिपोर्ट में किया गया है. 140 देशों की इस रिपोर्ट के मुताबिक, बरमूडा में रहने का खर्च (कॉस्ट ऑफ लिविंग) काफी अधिक है. यह रिपोर्ट बताती है कि स्विटजरलैंड भी इस सूची में दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड, यूके, जापान और रूस के मुकाबले अमेरिका में रहना कहीं ज्यादा सस्ता है.
इसके बावजूद, सवाल यह उठता है कि बरमूडा में ऐसा क्या है जो इसे महंगा देश बनाता है. यह गलत है कि बरमूडा की महंगाई एक ही वजह से है. कई छोटे-छोटे कारणों के कारण यह देश महंगा सिद्ध होता है. आइए अब उन वजहों को समझें.
बरमूडा क्यों हैं सबसे महंगा देश?
बरमूडा उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित एक द्वीप है. यह ब्रिटेन का प्रवासी क्षेत्र है और इसकी खूबसूरती और समुद्री वातावरण दर्शनीय स्थलों को पर्यटकों के लिए आकर्षित करती है. इसलिए, यहां पर खेती नहीं होती है और सभी आवश्यक चीजें अन्य देशों से आयात की जाती हैं. अधिकांश सामग्री अमेरिका से आयात की जाती है, जो परिवहन खर्च, कस्टम ड्यूटी, और मजदूरी के कारण इन वस्तुओं को महंगा बना देते हैं.
लिस्ट में भारत का कौन-सा नंबर?
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, बरमूडा, स्विटजरलैंड, केमेन आइलैंड, बहामास, आइसलैंड, सिंगापुर, बारबाडोस, नॉर्वे, डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया दुनिया के टॉप 10 महंगे देश हैं. पाकिस्तान दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में से एक है, जबकि भारत 138वें स्थान पर है. यह सूची हर साल बदलती है, और इसके अनुसार पाकिस्तान 140वें स्थान पर है और भारत 138वें स्थान पर है.
होटल में एक रात रुकने का औसत किराया करीब 25 हजार
यहां रहने वाले लोगों को दूसरे देशों के मुकाबले कई गुना कीमत चुकानी पड़ती है. इसके अलावा, यहां पर रहना, भोजन, बीमा और अन्य खर्चों में दूसरे देशों की तुलना में अधिक खर्च आता है. पर्यटकों के लिए भी यहां रहना और खरीदारी करना बहुत महंगा होता है क्योंकि इन वस्तुओं पर और लाभ के साथ सेल्स टैक्स लगाया जाता है. इसके बावजूद, बरमूडा में रेस्तरां, होटल और बार भी बहुत महंगे होते हैं. यहां के एक होटल में एक रात रहने का औसत किराया लगभग 25 हजार रुपये है. एक और दिलचस्प बात यह है कि बरमूडा में रहने वाले लोगों को दूसरे देशों की तुलना में अधिक सैलरी मिलती है. इसके कारण, यहां के लोगों की कमाई और सैलरी में महंगाई का प्रभाव दिखता है.
यह भी पढ़ें - अगर पूरी दिल्ली में भर जाए पानी तो कुछ ऐसा होगा नजारा! AI ने बताया कैसे ट्रेवल करेंगे लोग, देखिए तस्वीरे