कितना पुराना है BBC, क्या है इसका फाइनेंशियल मॉडल और कितने देशों में फैला मीडिया नेटवर्क, पढ़ें पूरी डिटेल
बीबीसी (BBC) के अनुसार, 'भौगोलिक इलाके, भाषा चयन और ऑडियंस तक पहुंच के नज़रिए से देखें तो बीबीसी वर्ल्ड सर्विस आज दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटर्नल ब्रॉडकास्टर है.'
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी जिसे आप बीबीसी (BBC) के नाम से जानते हैं उसके दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर आज इनकम टैक्स विभाग की टीमें पहुंची. पहले खबर आई की यह एक रेड है, लेकिन बाद में इनकम टैक्स विभाग ने साफ किया कि ये कोई रेड नहीं बल्कि एक सर्वे है. हालांकि, इस सर्वे में आयकर विभाग ने क्या पाया, फिलहाल इस पर उनकी तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन, विपक्ष आरोप लगा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि हाल ही में गुजरात दंगों पर बीबीसी एक एक डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' आई थी. इस पर खूब विवाद भी हुआ था. यहां तक कि केंद्र सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर को पीएम मोदी पर जारी किए गए बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' को शेयर करने वाले वीडियो और ट्वीट्स को भी हटाने का आदेश दिया था.
कितना पुराना है बीबीसी (When was BBC founded)
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) की स्थापना 18 अक्टूबर 1922 को हुई थी. यानी इस न्यूज एजेंसी को सौ साल से ज्यादा का समय हो गया है. बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 14 नवंबर 1922 को बीबीसी ने अपना पहला डेली रेडियो सर्विस शुरू किया था. शाम के ठीक 6 बजे उनका पहला प्रोग्राम शुरू किया गया था, जो एक न्यूज़ बुलेटिन था. इसके बाद मौसम की जानकारी दी गई थी. ये पूरा बुलेटिन अंग्रेजी में पढ़ा गया था, जिसे आर्थर बरोज ने पढ़ा था.
पूरी दुनिया के लिए कब शुरू हुआ बीबीसी (When did BBC World Service start)
बीबीसी ने अपने वर्ल्ड सर्विस की शुरुआत 19 दिसंबर 1932 को की थी. ये शुरुआत किंग जॉर्ज पंचम के एक क्रिसमस मैसेज से हुआ था, जो उन्होंने ब्रिटेन समेत दुनिया के उन हिस्सों के लिए जारी किया था, जहां अंग्रेजी हुकूमत थी. ये मैसेज शॉर्टवेव पर प्रसारित किया गया था. बीबीसी के अनुसार, 'भौगोलिक इलाके, भाषा चयन और ऑडियंस तक पहुंच के नज़रिये से देखें तो बीबीसी वर्ल्ड सर्विस आज दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटर्नल ब्रॉडकास्टर है.' आज बीबीसी दुनिया में 40 से अधिक भाषाओं में प्रसारित होता है. वहीं बीबीसी ऑनलाइन की बात करें तो यह साल 1997 में शुरू हुआ था. टीवी की बात करें तो बीबीसी दुनिया का पहला ब्रॉडकास्टर था जो 1936 में ही हाई डेफिनिशन टेलीविजन सर्विस देता था.
भारत में कब शुरू हुआ BBC?
भारत में BBC की सेवाएं 1940 में शुरू की गईं थीं. हालांकि, 1972 में BBC को भारत से निष्कासित कर दिया गया. उस समय दिल्ली के ब्यूरो चीफ रहे मार्क टुली को वापस जाना पड़ा. हालांकि इस समय BBC भारत में प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप के रूप में काम करती है. BBC वर्ल्ड सर्विस इस समय अंग्रेजी सहित 40 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है. इसमें हिंदी, मराठी, गुजराती, तेलुगु और पंजाबी प्रमुख है.
कितनी है BBC की आमदनी? (Annual income of the BBC)
हर साल BBC कितनी आमदनी करती है इसकी एक रिपोर्ट उनकी वेबसाइट पर आती है. ये रिपोर्ट (BBC Group Annual Report and Accounts 2021/22) नाम से उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. ब्रिटेन की प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी BBC...Television, Radio, News और Digital क्षेत्र में वर्किंग है. 2021/22 की रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने साल 2022 में 53,539 करोड़ रुपये आमदनी हुई. हालांकि, इसका वर्किंग मॉडल यूनीक है. आमतौर पर ज्यादातर मीडिया हाउस विज्ञापन के जरिए कमाई करते हैं, जबकि BBC एक ट्रस्ट के रूप में काम करती है. कंपनी की आमदनी का अधिकांश हिस्सा लाइसेंस फीस इनकम के तौर पर होता है.
ये भी पढ़ें: IT Raid: बीबीसी के दिल्ली-मुंबई स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा, अकाउंट सेक्शन में सभी के मोबाइल सीज