बीयर भी हो जाती है एक्सपायर...अगर बिना देखे पी ली तो शरीर पर ऐसा असर होगा
अब सवाल उठता है कि जब शराब के पुरानी होने पर उसकी कीमत बढ़ जाती है तो फिर बीयर के साथ ऐसा क्यों नहीं होता. क्यों बीयर पुरानी होने पर खराब हो जाती है, जबकि उसमें भी अल्कोहल होता है.
![बीयर भी हो जाती है एक्सपायर...अगर बिना देखे पी ली तो शरीर पर ऐसा असर होगा Beer also expires if you drink it without checking it will have such effect on the body expiry date of beer बीयर भी हो जाती है एक्सपायर...अगर बिना देखे पी ली तो शरीर पर ऐसा असर होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/c9646a60b11f4b381c796c9e3f40b96b1716557066231617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शराब के बारे में कहा जाता है कि वो जितनी पुरानी हो उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन बीयर के साथ ऐसा नहीं होता. बीयर अगर ज्यादा पुरानी हो जाए या फिर एक्सपायर हो जाए तो उसे नहीं पीना चाहिए. अक्सर बीयर खरीदने के बाद लोग एक्सपायरी डेट नहीं पढ़ते, लेकिन ऐसा करना गलत है. अगर आपने गलती से एक्सपायरी बीयर पी ली तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं.
बीयर कितने दिन में एक्सपायर हो जाती है
हर बीयर की एक्सपायरी डेट अलग-अलग होती है. हालांकि, आमतौर पर ज्यादातर बीयर 6 महीने के भीतर एक्सपायर हो जाती हैं. इसलिए बीयर खरीदते समय उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें. अगर बीयर एक्सपायर हो या कहीं से लीक कर रही हो तो उसे कभी ना खरीदें. अगर आपने खराब बीयर पी ली तो आपको भूड प्वाइजनिंग हो सकती है. इसके अलावा आप गंभीर रूप से बीमार भी हो सकते हैं.
बीयर खराब कैसे हो जाती है
अब सवाल उठता है कि जब शराब पुरानी होने पर और शानदार हो जाती है, उसकी कीमत बढ़ जाती है तो फिर बीयर के साथ ऐसा क्यों नहीं होता. क्यों बीयर पुरानी होने पर खराब हो जाती है, जबकि उसमें भी अल्कोहल होता है. दरअसल, शराब इसलिए खराब नहीं होती क्योंकि उसे बनाने की विधि अलग होती है और उसमें अल्कोहल की मात्रा भी काफी ज्यादा होती है, जो उसे खराब नहीं होने देती. जबकि, बीयर में मात्र 6 से 8 प्रतिशत ही अल्कोहल की मात्रा होती है. वहीं बीयर को तैयार करने के लिए अनाज का इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि बीयर एक समय के बाद खराब हो जाती है.
डिस्काउंट वाला बीयर तो नहीं ले रहे
कई बार जब बीयर एक्सपायर होने वाली होती है तो ठेके वाला आपको सस्ती दरों पर बीयर ये कह कर बेच देता है कि इसमें डिस्काउंट है. लेकिन आगे से आप जब भी बीयर खरीदें तो उसके केन या बोतलों पर एक्सपायरी डेट जरूर पढ़ लें. अगर बीयर एक्सपायर हो गई है तो ये बात ठेके वाले को बताएं अगर वह इसके बाद भी एक्सपायर बीयर बेच रहा हो तो तुरंत अबकारी विभाग में इसकी शिकायत करें.
ये भी पढ़ें: Clothes Washed: पहले इस फल के छिलकों से होता था कपड़ों की धुलाई, साबुन और सर्फ का नहीं हुआ था आविष्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)