आपने अब तक कई तरह के जूतों को देखा होगा...कुछ की कीमत करोड़ों में होती है तो कुछ जूते सिर्फ कुछ सौ रुपये के होते हैं. लेकिन आज हम आपको जिन जूतों के बारे में बताने जा रहे हैं वो अपनी कीमत की वजह से नहीं, बल्कि सबसे अलग होने के लिए फेमस हैं. ये ऐसे जूते हैं जिनके सोल में बियर भरा है और ये बियर आप जब चाहें निकाल कर पी भी सकते हैं. हम मजाक नहीं कर रहे हैं, ये बात बिल्कुल सच है. बियर बनाने वाली डच कंपनी हेनेकेन ने ऐसे ही जूते बनाए हैं, जिसके बारे में वह दावा करती है कि उसके सोल में बियर भरा है और जूतों को खरीदने वाला जब चाहे उसमें से बियर निकाल कर पी सकता है.



सिर्फ 32 जोड़ी बने हैं जूते


हेनेकेन ने ऐसे ही 32 जोड़ी जूतों को बनाया है और इन्हें दुनिया भर में प्रमोट कर रहा है. सबसे खास बात की इन जूतों को हेनेकेन के बियर की बोतलों की तरह डिजाइन किया गया है. इन जूतों के साथ आपको एक खास तरह का ओपनर भी मिलता है. इन्हीं ओपनर का इस्तेमाल आप जूतों से बियर निकालने के लिए करते हैं. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी पूरी जानकारी भी दी है. इसके सात जूतों को सिंगापुर में भी प्रदर्शित किया जाना है. इन जूतों को चीन, ताइवान, भारत और कोरिया में उपलब्ध कराया जाएगा.


कैसे दिखते हैं ये जूते


ये जूते हरे,सफेद रंग में आते हैं. इनमें लाल रंग का सोल लगा हुआ है. इस जूते के नीचे सोल में आपको बियर भरा दिखाई देता है, जिसे सर्जिकल इंजेक्शन के इस्तेमाल से शायद भरा गया होगा. इन जूतों को लेकर सोशल मीडिया पर अलग तरह की चर्चा है, कोई इसे पसंद कर रहा है तो कोई इसे फालतू करार दे रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन जूतों को नापसंद करने वालों से कहीं ज्यादा इन्हें पसंद करने वालों की आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव है.


ये भी पढ़ें: इस तरह की चड्ढी आप भी पहनते हैं... पिता नहीं बन पाएंगे! रिसर्च में हुआ हिला देने वाला खुलासा