गोवा में कितने रुपये की मिलती है बीयर की बोतल? इस वजह से कम हैं रेट
Beer Rates In Goa: गोवा में बीयर मिलने को लेकर कई कहानियां है और कई तथ्य शेयर किए जाते हैं. माना जाता है कि गोवा में बीयर के रेट काफी कम है.
जब भी गोवा की बात होती है तो लोगों के मन में बीच के नजारे आते हैं. इसके अलावा गोवा ट्रिप को लेकर हो रही चर्चा में बीयर का भी काफी जिक्र होता है. जो लोग गोवा नहीं गए हैं, उन्हें लगता है कि गोवा में काफी सस्ती बीयर मिलती है. कई लोगों का तो ये भी कहना होता है कि वहां बीयर पानी के रेट में मिलते हैं और लोग वहां के बीयर कल्चर को जीने के लिए वहां जाते हैं. अगर मन में गोवा में मिलने वाली बीयर को लेकर सवाल हैं तो आज आपको हर सवाल का जवाब मिल जाएगा.
सबसे पहले तो आज आप आपको बताएंगे कि आखिर गोवा में बीयर सस्ती मिलती है या नहीं और अगर मिलती है तो फिर वो कितनी सस्ती है. इसके साथ ही आपको इस सवाल का भी जवाब देंगे कि आखिर गोवा में ऐसा क्या है कि बीयर के दाम काफी कम है और वहां की बीयर की काफी ज्यादा चर्चा है.
क्या सस्ती मिलती है बीयर?
अगर गोवा में मिलने वाली बीयर की बात करें तो गोवा में बीयर के रेट देश के अन्य हिस्सों से कम है. अगर दिल्ली से तुलना की जाए तो बीयर के रेट काफी कम होते हैं. वैसे तो बीयर के रेट ब्रांड, क्वालिटी आदि पर निर्भर करता है, लेकिन औसत रुप से देखें तो बीयर के रेट काफी कम हैं. यह अंतर भी ब्रांड के हिसाब से अलग अलग हो सकता है, लेकिन औसत रुप से बीयर में करीब 25 फीसदी तक बीयर के रेट कम होते हैं. इसलिए लोग गोवा में बीयर पीना ज्यादा पसंद करते हैं.
अगर उदाहरण के हिसाब से देखें तो कुछ ब्रांड्स की बीयर, जो दिल्ली में 130 रुपये की मिलती है, वो बीयर गोवा में 90-100 रुपये में खरीदी जा सकती है. रेट का अंतर पाइंट, बोतल आदि पैकेजिंग के आधार पर अलग अलग हो सकता है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गोवा में बीयर कितनी सस्ती मिलती है.
आखिर क्यों सस्ती है बीयर?
गोवा में बीयर के सस्ती होने के कई कारण हैं, जिस वजह से बीयर के रेट काफी कम है. इसका अहम कारण तो है वहां की टैक्स पॉलिसी. दरअसल, गोवा की टैक्स पॉलिसी में एल्कोहोल पर टैक्स काफी कम है, जिस वजह से अन्य राज्यों से कम रेट हैं. आपको बता दें कि देश में लिकर जीएसटी के अधीन नहीं आता है, जिस वजह से शराब के रेट में राज्य सरकार का अहम रोल होता है. इस वजह से वहां बीयर पर टैक्स प्रतिशत काफी कम है.
- इसके अलावा गोवा में लिकर का टेंडर लेना ज्यादा मुश्किल नहीं है, इस वजह से वहां शराब की दुकानों की संख्या काफी ज्यादा है.इस वजह से कॉम्पिटेशन भी शराब की रेट कम होने का कारण हो सकता है. गोवा में शराब की दुकानें इतनी है कि आपको कुछ मीटर पर एक शराब की दुकान मिल जाएगी, इस वजह से भी रेट कम हो सकती है.
- इसके अलावा टूरिज्म प्रोमशन में भी बीयर अहम रोल निभा रहा है, इसलिए इसके जरिए लोग गोवा आ रहे हैं. टूरिज्म प्रोमशन की वजह से भी बीयर के रेट ज्यादा बढ़ाए नहीं जाते हैं.
- गोवा में अन्य राज्यों के मुकाबले शराब बनाने वाले कई लोकल ब्रांड भी हैं, जिससे शराब के रेट कम होना लाजमी है. वहां रॉ मैटेरियल भी आसानी से मिल जाता है, जिस वजह से बीयर का प्रोडक्शन सस्ता है और इसका असर रेट पर दिखता है.
ये भी पढ़ें- कोई डिब्बा नहीं, बल्कि पूरी ट्रेन भी हो जाती है बुक... ये बात जानते हैं आप? ये होता है तरीका