Fact About Alcohol: सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शराब के ऐसे-ऐसे शौकीन हैं जो शाम होते ही मयखानों को गुलजार करने पहुंच जाते हैं. अगर देखा जाए तो जिसे शराब की लत होती है वो वक्त और दिन नहीं देखता बल्कि कभी भी पैग बनाने लगता है. वैसे तो दुनिया के ज्यादातर देशों में शराब पीने वाले लोग हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि कौन-सा देश ऐसा है जो पूरे विश्व में शराब पीने में अव्वल है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ये दिलचस्प जानकारी देंगे-
इस देश के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब-
दुनिया में सबसे ज्यादा शराब पीने वाले लोग यूरोपीय देश बेलारूस के हैं. वहां पर हर साल औसतन लगभग 178 वाइन की बोतल या 17.5 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से खपत है. यह आंकड़ा अपने आप में बहुत बड़ा है क्योंकि अगर बेलारूस की पूरी आबादी देखें तो 2020 में यह लगभग 94 लाख थी.
भारत में कितनी पी जाती है शराब-
जहां तक भारत की बात है तो 2018 में आई डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 2016 में प्रति व्यक्ति शराब की खपत 5.7 लीटर थी. हालांकि यहां यह बताना जरूरी है कि देश का हर व्यक्ति शराब नहीं पीता है लेकिन एक सामान्य औसत निकालने के लिए कुल लोगों के हिसाब से खपत को निकाला गया है. अगर पीने वालों की सही-सही संख्या पता चल जाए तो प्रति व्यक्ति खपत का आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा.
कहां होता है सबसे ज्यादा शराब का उत्पादन-
अगर हम सबसे ज्यादा शराब का उत्पादन करने वाले देश की बात करें तो इस मामले में सबसे आगे इटली है. उसके बाद स्पेन और फ्रांस जैसे देश हैं. जहां तक शराब पीने की बात है तो शौकिया और कभी-कभार कम मात्रा में पीना तो चलता है लेकिन इसकी लत लगाना बहुत हानिकारक है. इसलिए जरूरी है कि कम पिएं.
ये भी पढ़ें- Interesting Fact: रात में क्यों नहीं सोना चाहिए पेड़ के नीचे? इसका सही जवाब समझेंगे तो फायदे में रहेंगे
Superstition And Logic: सिर्फ अंधविश्वास नहीं, नींबू-मिर्ची लटकाने के पीछे लॉजिक भी है