आज के वक्त पुरुषों के साथ महिलाएं भी हर क्षेत्र में नौकरी कर रही हैं. रेलवे से लेकर एयरलाइंस तक, स्पेस से लेकर नेवी तक हर जगह आपको पुरुषों के साथ महिलाएं भी काम करते हुए दिख जाएंगी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारत का कौन सा शहर महिलाओं के काम करने के लिए सबसे अच्छा है. आज हम आपको बताएंगे कि किस शहर में महिलाएं सबसे अधिक काम करना पसंद करती हैं.
हर क्षेत्र में काम कर रही हैं महिलाएं
महिलाएं आज देश के अधिकांश क्षेत्रों में काम कर रही हैं. आईटी कंपनी से लेकर हार्डवेयर कंपनियों तक महिलाओं ने अपनी जगह बनाई हुई है. लेकिन जब ये सवाल सामने आता है कि महिलाओं के लिए कौन सा शहर सबसे अच्छा है, तो अक्सर इसका जवाब नहीं मिलता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कामकाजी महिलाओं ने इस शहर को अपने लिए सबसे बेहतर बताया है.
महिलाओं के लिए ये शहर बेस्ट
बता दें कि कामकाजी महिलाओं के लिए बेंगलुरु सबसे सुरक्षित शहर है. 2024 के रिपोर्ट के मुताबिक कामकाजी महिलाओं के लिए बेंगलुरु देश का सबसे सुरक्षित शहर के साथ नंबर वन पर है. बेंगलुरु ने चेन्नई को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. बेंगलुरु शहर महिला पेशेवरों के लिए एक समावेशी, सुरक्षित और अनुकूलनीय वातावरण प्रदान करता है. वहीं सुरक्षित शहरों की लिस्ट में चेन्नई दूसरे नंबर पर आता है. इसके अलावा मुंबई तीसरे नंबर पर आता है और दिल्ली आठवें नंबर पर है. बता दें कि ये सर्वे वर्क प्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म ‘अवतार ग्रुप’ द्वारा किया गया है. इस सर्वे में देश के 25 शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें 16 शहर दक्षिण भारत के हैं.
बेंगलुरु को कहा सबसे बेस्ट सिटी
महिलाओं ने बेंगलुरु को कौशल विकास, रोजगार के अवसरों, बेसिक फैसिलिटिज और देखभाल के क्षेत्रों में हाई स्कोर दिया है. इस मामले में मुंबई और बेंगलुरु ने सबसे अधिक नंबर प्राप्त किया है. सर्वे के मुताबिक इन शहरों में जॉब मार्केट और स्कील को निखारने का मौका मिलता है. वहीं चेन्नई और हैदराबाद इस मामले में थोड़ा पीछे है.
सुरक्षा के मामले में ये शहर ऊपर
बता दें कि सुरक्षा के मामले में मुंबई और हैदराबाद टॉप पर हैं. वहीं तिरुवनंतपुरम को महिलाओं ने सुरक्षित शहर बताया है, हालांकि इस मामले में गुरुग्राम ने सबसे कम रेटिंग हासिल की है. हालांकि हैदराबाद हाई बेसिक फैसिलिटी की रेटिंग के साथ टॉप शहर के रूप में उभरा है, जबकि मुंबई इस कैटगरी में दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें:कोचिंग हब की जगह सुसाइड हब बन रहा है कोटा! अब तक इतने छात्रों की हो चुकी है मौत