(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बहुत काम की होती है National Highway के टोल पर मिली रसीद, फ्री में मिल जाती हैं ये सब सुविधाएं
Toll Tax Receipt: जब तक आप हाईवे पर सफर कर रहे हैं, तब तक आपको टोल नाके से मिली रसीद को संभालकर रखना चाहिए. इससे आपको सफर के दौरान कई सुविधाएं फ्री मिल जाती हैं.
NHAI Toll Tax Receipt: जब आप हाईवे से सफर करते हैं, तो बीच में पड़ने वाले टोल नाके पर आपने टोल टैक्स जरूर भरा होगा. टोल चुकाने के बाद टोल कर्मी आपको भुगतान की रसीद भी देता है. ज्यादातर लोग इस रसीद को बेकार समझकर वही फेंक देते हैं या फिर इसे यूं ही फेंक देते हैं. क्या आप भी ऐसा ही करते हैं? अगर 'हां'...तो यह खबर आपके लिए ही है, क्योंकि यह पर्ची इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हाईवे पर चलते हुए आप पर कोई मुसीबत आने पर यह कई तरह से मददगार होती है.
मिलती हैं ये सब सुविधाएं
जब तक आप हाईवे पर सफर कर रहे हैं, तब तक आपको इस रसीद को संभालकर रखना चाहिए. इस रसीद पर एक से चार फोन नंबर आगे-पीछे के हिस्से पर लिखे होते हैं. ये हेल्पलाइन, एंबुलेंस सर्विस, क्रेन सर्विस और पेट्रोल सर्विस वाले फोन नंबर होते हैं. ये नंबर NHAI की वेबसाइट पर भी आसानी से मिल जाएंगे.
तुरंत मिलती है मदद
इन सभी हेल्पलाइन नंबर्स पर आपकी कॉल का तुरंत जवाब दिया जाता है. रास्ते में किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप NHAI के हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 पर फोन कर सकते हैं.
मेडिकल इमरजेंसी का नंबर
नेशनल हाइवे पर यात्रा के दौरान कोई भी मेडिकल इमरजेंसी होने पर आप रसीद के आगे या पीछे की तरफ लिखे मेडिकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 10 मिनट में एम्बुलेंस आप तक पहुंच जाएगी. NHAI के एंबुलेंस हेल्पलाइन m नंबर 8577051000 और 7237999911 हैं. यह सुविधा बिल्कुल फ्री है.
पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर
अचानक से रास्ते में पेट्रोल या डीजल खत्म हो जाने पर आप पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पेट्रोल भी मंगा सकते हैं. एनएचएआई आपको 5 से 10 लीटर पेट्रोल की आपूर्ति करा देता है, लेकिन इसका भुगतान आपको ही करना होगा. 8577051000, 7237999944 पेट्रोल हेल्पलाइन नम्बर हैं. अधिक जानकारी के लिए आप एनएचएआई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - टाइटन पनडुब्बी में कैटास्ट्रॉफिक इम्प्लोजन की वजह से हुआ था विस्फोट? जानिए क्या है ये