Best Hotels For LGBTQ In India: जून में लोग छुट्टियां मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए निकल जाते हैं. जून के महीने में ही एलजीबीटीक्यु कम्युनिटी के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रोग्राम होते हैं. इन्हीं प्रोग्राम में भाग लेने के लिए वे अलग-अलग शहरों में जाते हैं, लेकिन अक्सर कई शहरों में सही होटल नहीं मिलने के कारण उन्हें प्लान कैंसिल करना पड़ता हैं. लोग उन्हें अजीब नजरिए से देखते हैं. जिस वजह से वो किसी होटल में ठहरने में भी अनकम्फर्टेबल महसूस करते हैं. आइए आपको भारत के कुछ ऐसे होटल्स के बारे में बताते हैं जिन होटल्स मे एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट बिना किसी डर के आसानी से स्टे कर सकता है.
अंदाज होटल (Andaz Hotel)
भारत की राजधानी दिल्ली में एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट के ठहरने के लिए सबसे बेहतरीन अंदाज होटल माना जाता है. अंदाज होटल एक 5 स्टार होटल है, जिसमें आपको लग्जरी कमरे, स्विमिंग पूल और हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. होटल अंदाज की तरफ से प्राइड मंथ मे कुछ प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते है. अंदाज होटल में एक व्यक्ति का प्रति रात का किराया लगभग 7 हजार रुपये है, जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाता है. अंदाज होटल हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट दिल्ली मे मौजूद है.
हिल्टन होटल (Hilton Hotel)
माया नगरी यानी मुंबई में एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट के लिए सबसे सुरक्षित हिल्टन होटल है. हिल्टन होटल सुविधाओं के साथ-साथ मेहमान नवाजी के लिए भी बहुत फेमस है. हिल्टन होटल में केवल भारतीय एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट ही नहीं, बल्कि विदेशी एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट भी बहुत आराम से रुकते हैं. हिल्टन होटल में एक व्यक्ति का प्रति रात का किराया लगभग 5 हजार रुपये है, जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाता है. यह होटल अशोक नगर, अंधेरी ईस्ट, मुंबई मे मौजूद हैं.
द बनयान सोल (The Banyan Soul)
गोवा में देशी के साथ साथ विदेशी टूरिस्ट भी भारी संख्या में घूमने के लिए आते हैं. गोवा में दुनिया के हर कोने से एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए आते हैं. द बनयान सोल होटल एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट के स्वागत के लिए हमेशा तैयार रहता है. इस होटल में "प्राइड मंथ" में एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट के लिए किसी-किसी चीज पर डिस्काउंट भी रहता है. द बनयान सोल मे एक व्यक्ति का प्रति रात का किराया लगभग 4 हजार रुपये है. यह होटल फ्ली मार्केट रोड, पेक्किम पेडेम, गोवा में मौजूद है.
द पार्क (The Park)
हैदराबाद में एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट के ठहरने के लिए सबसे बेहतरीन होटल द पार्क है. इस होटल में एलजीबीटीक्यु टूरिस्ट को विशेष सुविधाएं भी दी जाती हैं. द पार्क होटल के लगभग हर फ्लोर को किसी न किसी स्पेशल थीम पर तैयार किया गया है, जिनमे कुछ फ्लोर पर प्राइड मंथ से जुड़े थीम भी है. द पार्क होटल में एक व्यक्ति का प्रति रात का किराया लगभग 9 हजार रुपये है, जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाता है. यह होटल राजभवन रोड, सोमाजीगुडा, हैदराबाद, तेलंगाना मे मौजूद हैं.