BH नंबर प्लेट में क्या है 21, 22 का मतलब? आप भी नंबर देखते ही पता कर लेंगे गाड़ी से जुड़ी हर एक बात
आजकल आपने कई गाड़ियों की नंबर प्लेट में किसी भी राज्य का कोड होने की जगह BH लिखा देखा होगा. यह भारत नंबर की कार होती है. तो समझते हैं इसमें नंबर प्लेट की डिजिट का क्या मतलब होता है...
आजकल आपने सड़क पर कुछ गाड़ियां देखी होंगी, जिनकी नंबर प्लेट से काफी अलग होती है. इन नंबर प्लेट में किसी भी राज्य का कोड होने की जगह BH लिखा होता है. जैसे आम तौर पर राजस्थान की गाड़ियों पर RJ तो उत्तर प्रदेश की गाड़ियों पर UP लिखा होता है, लेकिन इन गाड़ियों पर स्टेट कोड के स्थान पर BH लिखा होता है. इस तरह की नंबर प्लेट को भारत प्लेट कहा जाता है. जिस तरह से पुरानी नंबर प्लेट थी, ये उससे काफी अलग है. तो जानते हैं ये नंबर किस तरह से अलग है और जानते हैं इस नंबर प्लेट में किस डिजिट का क्या मतलब होता है...
कैसे अलग है ये नंबर?
आमतौर पर नंबर प्लेट की शुरुआत स्टेट कोड से होती है, लेकिन नई वाली नंबर प्लेट में सबसे पहले दो डिजिट लिखे होते हैं. इसके आगे फिर BH लिखा होता है. दिखने में ये नंबर अभी विदेशी नंबर प्लेट जैसा फील देते हैं. इसके बाद चार डिजिट लिखा होते हैं और उसके आगे फिर से दो डिजिट लिखे होते हैं. इसमें हर डिजिट कार से जुड़ी जानकारी देते हैं और यहां तक की कार का मॉडल भी नंबर प्लेट को देखकर पता चल जाता है.
पहले दो डिजिट का क्या है मतलब?
बता दें कि इस नंबर प्लेट के पहले दो नंबर कार के मॉडल के बारे में बताते हैं. जैसे आपने अभी सड़क पर जो गाड़ियां देखी होंगी, उन गाड़ियों के शुरुआती नंबर 21 या 22 होंगे यानी गाड़ी के नंबर 21 या 22 से शुरू हो रहे होंगे. इसमें 21 का मतलब है कि इस कार का रजिस्ट्रेशन 2021 का है और 22 है तो इसका मतलब है कि कार का रजिस्ट्रेशन 2022 का है. ऐसे में आप समझ गए होंगे कि इस नंबर प्लेट में दो नंबर किस चीज के लिए होते हैं.
BH का क्या है मतलब?
BH का मतलब भारत से है. यह भारत सीरीज नंबर है और इस रजिस्ट्रेशन की खास बात ये है कि इससे किसी भी राज्य के हिसाब से नंबर ट्रांसफर की आवश्कता नहीं होती है. भारत में यह नंबर हर जगह मान्य होता है और नंबर ट्रांसफर के झंझट से बचने के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है.
फिर डिजिट का क्या है मतलब?
फिर BH के आगे चार डिजिट लिखी होती है, जो आपके रजिस्ट्रेशन नंबर होते हैं और यह कार के अलग अलग होते हैं. जैसे आम नंबर प्लेट में चार डिजिट के नंबर होते हैं, ठीक वैसे ही इस नंबर प्लेट में चार अंकों का नंबर होता है.
आखिरी में होती है दो डिजिट?
इसके आगे आखिरी में दो डिजिट कैरैक्टर लिखे होते हैं, जिनका मतलब व्हीकल कैटेगरी से है. जो भी वाहन की कैटेगरी है, उसका पता इन आखिरी नंबर से चलता है. ऐसे में आप समझ गए होंगे कि किस नंबर का क्या मतलब होता है और आप भी नंबर से कार कैटेगरी, कार का मॉडल ईयर पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्यों पुरानी शराब के लगते हैं ज्यादा दाम? क्या रखी हुई कोई भी शराब एक्सपायर नहीं होती है