Bharat Mandapam: राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन हुआ, जिसमें दुनियाभर की तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने हिस्सा लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत दुनिया के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंचे. जी-20 के लिए भारत में खास तैयारियां की गई थीं, दिल्ली के प्रगति मैदान में बने विशाल कन्वेंशन सेंटर जिसे भारत मंडपम का नाम दिया गया है, उसमें ये मेगा इवेंट कराया गया. इसके बाद से ही भारत मंडपम का नाम हर किसी की जुबान पर है. कई लोग खुद जाकर इसे देखना भी चाहते हैं.
कैसे देख सकते हैं भारत मंडपम
आज हम आपको यही बता रहे हैं कि क्या जी-20 खत्म होने के बाद आप इस भारत मंडपम को देखने जा सकते हैं? अगर आपको भी इस भव्य भारत मंडपम को देखना है तो आप जरूर प्रगति मैदान जा सकते हैं. हालांकि फिलहाल के लिए सुरक्षा कारणों के चलते आपको अंदर एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन बाहर से आप इसका दीदार कर सकते हैं.
ट्रेड फेयर से मिलेगी एंट्री
अब आप सोच रहे होंगे कि बाहर से दीदार करने का क्या ही फायदा... तो आपके लिए दूसरा विकल्प भी है. आने वाले दिनों में आईटीपीओ के कई इवेंट्स होने जा रहे हैं. यानी ट्रेड फेयर से लेकर कई तरह के फेयर प्रगति मैदान में लगेंगे. आप तब यहां पहुंचकर भारत मंडपम का दीदार कर सकते हैं. शानदार तरीके से बने इस कन्वेंशन सेंटर को आप नजदीकी से देख पाएंगे और कई एकड़ में फैले इस एग्जिबिशन सेंटर में घूम सकते हैं.
हालांकि फिलहाल उस एरिया को बुकिंग के लिए नहीं खोला जाएगा, जहां पर जी-20 की बैठक हुई थी. बाकी एरिया में तमाम तरह के इवेंट्स आयोजित होंगे. प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आयोजित होगा. इसके अलावा नवंबर में आप वर्ल्ड फूड इंडिया इवेंट भी देख सकते हैं.