दुनिया में 195 देश हैं. इन्हीं देशों में कुछ देश की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना कहा जाता है. वहीं कुछ देश की सेना सबसे कमजोर और छोटी सेना है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने वाले हैं, जिस देश की सेना का मुकाबला भारतीय सेना कि एक बटालियन भी करने के लिए काफी है. जानिए किस देश की सेना सबसे छोटी है.


सैन्य ताकत में भूटान कम शक्तिशाली देश


ग्लोबल फायर पावर की सूची में शामिल कुल 145 देशों में से भूटान सैन्य रूप से सबसे कम शक्तिशाली देश है. भूटान भारत के उत्तर-पूर्वी दिशा में 38, 394 वर्ग किलोमीटर में फैला एक छोटा सा पड़ोसी देश है. भूटान की सेना का नाम रॉयल भूटान आर्मी है. इसकी स्थापना 64 साल पहले 1958 में हुई थी. इसका मुख्यालय भूटान की राजधानी थिंपू लुंगतेनफू में है. इसके अलावा रॉयल बॉडीगार्ड्स हैं, जो राजा और उनके शाही परिवार की सुरक्षा करते हैं.


जानकारी के मुताबिक भूटान में लोग अपने मन से परिवार के एक बच्चे को सेना में भेजते हैं. सबसे पहले 1958 में शाही सरकार ने 2500 सैनिकों की एक फौज तैयार की थी. इसके बाद 1968 में रॉयल भूटान आर्मी में 4850 जवान आ चुके थे. वहीं 1990 में ये बढ़कर 6000 हो गए थे, लेकिन फिर यहां की सेना ने सैनिकों की संख्या कम की थी.वहीं भारत के साथ अच्छे संबंध होने की वजह से भूटान की सेना को ट्रेनिंग और हथियारों से मदद मिलती रहती है.


बता दें कि भूटान के बाद कम सैन्य ताकत में बेनिन 144वें, मोल्दोवा 143वें, सोमालिया 142वें और लाइबेरिया 141वें, सूरीनाम 140वें, बेलीज 139वें और पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन 138वें स्थान पर है. वहीं आइसलैंड 137वें और मध्य अफ़्रीकी गणराज्य 136वें स्थान पर है.


सैन्य शक्ति में सबसे ताकतवर देश


रक्षा संबंधी डेटा रखने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर की ‘सैन्य ताकत सूची-2023’ में दुनिया के 145 देशों की सेनाओं की सूची जारी की थी. इस इंडेक्स के मुताबिक सबसे ताकतवर सेना अमेरिका की है. इसके बाद दूसरे नंबर पर रूस, तीसरे पर चीन, चौथे पर भारत और पांचवें स्थान पर ब्रिटेन है. वहीं छठवें पर दक्षिण कोरिया, सातवें पर पाकिस्तान, आठवें पर जापान, नौवें पर फ्रांस और 10वें स्थान पर इटली है.


 


ये भी पढ़ें: हाथी खुद ही करता है अपने बच्चों का अंतिम संस्कार, उनके मरने के बाद करता है ये काम